Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मुलताई में सांसद खेल महोत्सव 8 नवम्बर तो पट्टन में 28 अक्टूबर से सांसद खेल महोत्सव को लेकर हुई बैठक

By
On:

खबरवाणी

मुलताई में सांसद खेल महोत्सव 8 नवम्बर तो पट्टन में 28 अक्टूबर से *सांसद खेल महोत्सव को लेकर हुई बैठक

मुलताई। सांसद खेल‌ महोत्सव को लेकर गुरुवार को जनपद पंचायत के सभाकक्ष में क्लस्टर प्रभारी और क्लस्टर के अन्तर्गत आने वाली संस्थाओ के अधिकारी और कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुलताई और पट्टन ब्लाक में सांसद खेल‌ महोत्सव आयोजित करने के पूर्व प्रतियोगिता सम्पन्न करने के लिए मुख्य जानकारी और व्यवस्था से संबंधित आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक सुझावे अनुविभागीय राजस्व अधिकारी के निर्देशन में पदेन सहायक संचालक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा दिये गये। क्लस्टर प्रभारी और क्लस्टर के अन्तर्गत आने वाली संस्थाओ के कर्मचारी और अधिकारियो को प्रतियोगिता के पूर्व, मैदान व्यवस्था,खेल सामग्री, टेंट व्यवस्था , स्वल्पाहार, फूलमाला, चूना ररसी, स्टेशनरी,पेय जल व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था , क्लस्टर के अन्तर्गत आने वाली संस्थाओ के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की सूची प्राप्त करना आदि बातों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

सांसद खेल महोत्सव मुलताई ब्लाक में दिनांक 8 नबम्बर से 15 नवम्बर तक आयोजित किए जाएगे।

वहीं पट्टन ब्लाक में 28 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक आयोजित किए जाएगे।

बैठक में मुलताई और पट्टन बीईओ और बीआरसी, खेल युवा कल्याण विभाग के मुलताई और पट्टन के समन्वयक, मुलताई विकास खण्ड के खेल प्रभारी आदि उपस्थित थे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News