MP Political News – नेतृत्व को लेकर कांग्रेस में खुलकर आई गुटबाजी

By
On:
Follow Us

पूर्व मंत्री बोले आदिवासी को बनाएं मुख्यमंत्री

MP Political Newsभोपाल(ब्यूरो) जब से प्रदेश में इस तरह के कई सर्वे सामने आए हैं कि मध्यप्रदेश के आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति अच्छी रहेगी। तब से कांग्रेस में गुटबाजी और दावेदारी का दौर बढ़ गया है। वैसे तो यह स्पष्ट है कि यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री सिर्फ और सिर्फ कमलनाथ ही बनेंगे। लेकिन कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर बीच-बीच में गुटबाजी सामने आते दिखती है।

पहले प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने प्रदेश में नेतृत्व को लेकर यह कह दिया था कि अभी भावी मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं है और इसको लेकर कांग्रेस में हडक़म्प मच गया था। बाद में गोविंद सिंह नेतृत्व को लेकर शांत हो गए। अब फिर एक बार कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर नया विवाद सामने आया है।

प्रदेश में लंबे समय तक विधायक एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री रही आदिवासी समाज की दिग्गज नेत्री स्व. जमुना देवी के भतीजे एवं कमलनाथ सरकार में वन मंत्री रहे विधायक उमंग सिंघार ने आदिवासी समाज से मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग उठाकर नया विवाद पैदा कर दिया है। क्योंकि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही आदिवासी वोटों को साधने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। और ऐसी स्थिति में कांग्रेस के एक दिग्गज नेता द्वारा आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग करने से पार्टी के अंदर धर्मसंकट पैदा कर दिया है।

गौरतलब है कि कांग्रेस के दिग्गज आदिवासी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को हाल ही में कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है जिसको लेकर पूर्व मंत्री उमंग सिंघार का कहना है कि भूरिया जी को बनाना है तो मुख्यमंत्री बनाओ। कांग्रेस हो या बीजेपी आप लोग आदिवासी मुख्यमंत्री की बात करो। मध्यप्रदेश में आदिवासी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठना चाहिए।

इस बयान को लेकर जहां कांग्रेस शांत दिख रही है वहीं बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आई। प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसे उमंग सिंघार की मन की पीड़ा बताई और कहा कि आजादी के 75 साल में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रपति पद पर अनुसूचित जनजाति वर्ग की बहन को बैठाने का काम किया है।

Source – Internet

Leave a Comment