Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

देश का सबसे बड़ा दिव्यांग पार्क बनेगा मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में, 6 एकड़ में होगा निर्माण – जानिए क्या होंगी खासियतें

By
On:

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में अब देश का सबसे बड़ा दिव्यांग पार्क (Disabled Park) बनने जा रहा है। नगर परिषद ने इस योजना को मंजूरी दे दी है। यह पार्क जिला न्यायालय के पीछे स्थित 6 एकड़ की खाली भूमि पर बनाया जाएगा। इस प्रस्ताव को पास करने के बाद अब कंसल्टेंट की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

21 प्रकार की दिव्यांगता के लिए होंगी विशेष सुविधाएं

इस पार्क में देश के सभी 21 प्रकार के दिव्यांगों को ध्यान में रखते हुए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यहां ओपन जिम, लूडो और चेस एरिया, ब्रेल बोर्ड, म्यूज़िक थैरेपी, वॉटर थैरेपी, स्मेल गार्डन और टच गार्डन जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने आश्वासन दिया है कि यह पार्क न केवल राज्य बल्कि पूरे देश के लिए मिसाल बनेगा।

20 करोड़ की लागत से तैयार होगा दिव्यांग पार्क

नगर परिषद के उपयंत्री अजय कुमार दीक्षित ने बताया कि पार्क निर्माण के लिए भूमि आरक्षित कर ली गई है और 20 करोड़ रुपये की लागत का प्रस्ताव भी तैयार है। निर्माण से पहले डीपीआर (DPR), डिज़ाइन और ड्रॉइंग तैयार करने के लिए टेंडर जारी किया गया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

टीकमगढ़ प्रशासन ने तेज की तैयारी, इस सप्ताह पूरी होगी प्रक्रिया

पूर्व सांसद प्रतिनिधि और बीजेपी नेता विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि प्रशासन ने इस परियोजना को लेकर तेजी से काम शुरू कर दिया है। पहले भूमि चयन को लेकर कुछ भ्रम था, लेकिन अब जिला न्यायालय के पास की भूमि को फाइनल कर दिया गया है। फाइल इस सप्ताह सरकार को भेजी जाएगी, जिसके बाद निर्माण कार्य का रास्ता साफ होगा।

Read Also:Rajat Bedi Luxurious House: फिल्मों में खलनायक, लेकिन असल जिंदगी में हीरो — वायरल हुआ रजत बेदी का लग्ज़री घर, देखें अंदर की तस्वीरें

नागपुर को पीछे छोड़ेगा टीकमगढ़ का नया पार्क

वर्तमान में देश का सबसे बड़ा दिव्यांग पार्क नागपुर (Nagpur) में है, जो करीब 90,000 वर्गफीट में फैला हुआ है। इसमें टच गार्डन, स्मेल गार्डन और हाइड्रोथैरेपी जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। टीकमगढ़ का यह नया पार्क छह एकड़ (2,61,360 वर्गफीट) में बनेगा, यानी नागपुर से लगभग तीन गुना बड़ा होगा और इससे अधिक आधुनिक सुविधाएं देगा।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “देश का सबसे बड़ा दिव्यांग पार्क बनेगा मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में, 6 एकड़ में होगा निर्माण – जानिए क्या होंगी खासियतें”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News