MP News – बैतूल के ठेकेदार से 10 लाख की रिश्वत लेते पकड़ाया अधीक्षण यंत्री

By
On:
Follow Us

लोकायुक्त ने की कार्यवाही

MP News – नर्मदापुरम – लोकायुक्त की कार्यवाही में नर्मदापुरम में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री आरसी तिरोले 10 लाख की रिश्वत लेते पकड़ाए। इंजीनियर तिरोले ने बैतूल जिले के मुलताई और भैंसदेही में 8 सड़कों के निर्माण के लिए मांगे थे 20 लाख रुपए।

ठेकेदार ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय भोपाल में की। इंजीनियर को ट्रेस करने का प्लान बनाया गया। रविवार का दिन रिश्वत देने के लिए तय हुआ।

ठेकेदार ने दस लाख रुपए दिए, तभी उसी वक़्त लोकायुक्त डीएसपी अनिल बाजपेयी ने टीम के साथ इंजीनियर के बंगले पर छापा मार कार्यवाही कर दी।

इस पूरे मामले में लोकायुक्त डीएसपी अनिल बाजपेयी का कहना है कि एसई तिरोले ने 20 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। 12 लाख रुपए में डील हुई। आज 10 लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। लोकायुक्त टीम बंगले पर सर्च कर रही है। टीम को और भी रुपए रखे होने की आशंका है।

1 thought on “MP News – बैतूल के ठेकेदार से 10 लाख की रिश्वत लेते पकड़ाया अधीक्षण यंत्री”

Comments are closed.