Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

MP News : पति की जीत की मन्नत हुई पूरी, तो सांसद की पत्नी ने कराया मुंडन

By
On:

तिरुपति बालाजी जाकर पूरी की प्रतिज्ञा 

MP News – भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू की पत्नी शालिनी साहू ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से उनके जीतने के बाद अपना मुंडन कराया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में अपने पति की जीत के लिए मन्नत मांगी थी, जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने तिरुपति बालाजी के दर्शन कर प्रतिज्ञा निभाई है।

महिलाओं के साथ प्रचार में लिया था हिस्सा | MP News 

लोकसभा चुनाव में भाजपा ने विवेक बंटी साहू को उम्मीदवार बनाया था। 4 जून को आए चुनाव परिणामों में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार और कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को एक लाख से अधिक मतों से हराया। चुनाव के दौरान शालिनी साहू ने भी महिलाओं के साथ प्रचार में हिस्सा लिया था।

चुनाव से पहले मांगी थी मन्नत | MP News  

शालिनी साहू ने साझा किया कि उन्होंने चुनाव से पहले एक मन्नत मांगी थी कि अगर उनके पति जीतते हैं, तो वह तिरुपति बालाजी जाकर मुंडन कराएंगी। हाल ही में, वह अपने बेटे के साथ तिरुपति बालाजी गईं और मन्नत पूरी करने के लिए मंगलवार को मुंडन कराकर भगवान बालाजी को अपने बाल अर्पित किए। इसके अलावा, शालिनी ने जीत की कामना करते हुए छिंदवाड़ा से जामसांवली हनुमान मंदिर तक पैदल यात्रा भी की थी।

शालिनी साहू की मां, जो बंटी विवेक साहू की सास हैं, ने भी अपने दामाद की जीत के लिए मनोकामना मांगी थी। चुनाव में जीत के तुरंत बाद, विवेक बंटी की सास ने हनुमान मंदिर तक दंडवत प्रणाम करते हुए अपनी मन्नत पूरी की थी।

Source Internet 
For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “MP News : पति की जीत की मन्नत हुई पूरी, तो सांसद की पत्नी ने कराया मुंडन”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News