पटवारी ने सारनी और सिंघार ने पकड़ा बैतूल का रास्ता
MP News – बैतूल – विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस हाईकमान ने प्रदेश में संगठन प्रमुख और नेता प्रतिपक्ष दोनों पदों पर नई नियुक्ति की थी। इनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी एवं नेता प्रतिपक्ष पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार को बनाया गया था। लोकसभा चुनाव के पहले तक दोनों ही पदाधिकारी एक साथ चलते हुए दिखाई दिए। लेकिन जैसे की कांग्रेस में परंपरा है। प्रदेश में प्रमुख पदों पर बैठने वाले अपने-अपने समर्थकों को मजबूत करने लगते हैं और इसी चक्कर में गुटबाजी बढ़ जाती है।
नजर आई गुटबाजी | MP News
- ये खबर भी पढ़िए :- DA Hike In MP : अगस्त में प्रदेश के 7 लाख कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हो सकती है 4 फीसदी वृद्धि
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद इन दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों के बीच भी अब ऐसा ही कुछ दिखाई दे रहा है। कल अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन भरवाने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार अलग-अलग मार्गों से अलग-अलग वाहनों से अमरवाड़ा पहुंचे। और इन दोनों नेताओं के साथ बैतूल के दो वरिष्ठ कांग्रेसी भी अपने-अपने समर्थकों के साथ दिखाई दिए।
सारनी से निकले जीतू पटवारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार लोकसभा चुनाव के परिणामों के पहले तक हर जगह एक साथ पहुंचते थे। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार कल छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा जाने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भोपाल से पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा और मुलताई के पूर्व विधायक सुखदेव पांसे के साथ सारनी होते हुए अमरवाड़ा पहुंचे। और सीधे कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन के लिए छिंदवाड़ा जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे के साथ चुनाव अधिकारी के पास पहुंच गए। तब तक नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार वहां नहीं पहुंचे थे।
उमंग सिंघार बैतूल होते हुए पहुंचे | MP News
कमलनाथ सरकार में पूर्व वन मंत्री एवं मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए गए उमंग सिंघार कल भोपाल से बैतूल होते हुए अमरवाड़ा पहुंचे। बैतूल में उनका स्वागत पूर्व विधायक निलय डागा ने किया और श्री सिंघार निलय डागा के साथ रवाना हुए। रास्ते में बैतूलबाजार में डागा समर्थक बब्बा राठौर, ससुंद्रा जोड़ पर हर्षवर्धन धोटे एवं मुलताई में पूर्व विधायक पंजाबराव बोड़खे और उनके पुत्र सहित अन्य कांग्रेसियों ने उमंग सिंघार का जोरदार स्वागत किया। बैतूल से डागा समर्थकों ने उमंग सिंघार के साथ कारों के काफिले के रूप में छिंदवाड़ा पहुंचकर अपनी ताकत दिखाई।