घर से मिले सोने के बिस्किट
MP News – बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जाँच का जिम्मा जिसके सर, वही सीबीआई इंस्पेक्टर भोपाल 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए हो गए गिरफ्तार।
घर पर छापा मारा | MP News
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी इंस्पेक्टर के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित घर पर छापा मारा और उन्हें रिश्वत लेते पकड़ा। राहुल राज के घर से तलाशी में 7 लाख 88 हजार रुपए नकद और 100-100 ग्राम के सोने के बिस्किट भी मिले हैं।
सीबीआई ने रिश्वत देने के आरोप में मलय कॉलेज ऑफ नर्सिंग, भोपाल के चेयरमैन अनिल भास्करन, प्रिंसिपल सूना अनिल भास्करन और एक मीडिएटर सचिन जैन को गिरफ्तार किया है। सीबीआई निरीक्षक राहुल राज पर सही सुइटबिलिटी रिपोर्ट देने के लिए रिश्वत लेने का आरोप है।
सीबीआई ने रविवार को इंदौर और रतलाम में छापेमारी की, जिसमें 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन सभी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
दो दिनों से रतलाम में तैनात | MP News
सूत्रों के अनुसार, सीबीआई की टीम पिछले दो दिनों से रतलाम में तैनात थी। स्थानीय पुलिस को भी यह जानकारी नहीं थी कि सीबीआई की टीम कहाँ जांच कर रही थी। हालांकि, स्थानीय पुलिस बल को शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें भी कार्रवाई की विस्तृत जानकारी से दूर रखा गया। रविवार को सीबीआई ने रतलाम से एक महिला को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
ज्ञात हो कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार सीबीआई का एक दल नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच कर रहा है। इस दल में एमपी नर्सिंग काउंसिल के अधिकारी, सीबीआई के अधिकारी और पटवारी शामिल हैं।
2 thoughts on “MP News : 10 लाख की रिश्वत लेते CBI इंस्पेक्टर गिरफ्तार, नर्सिंग घोटाले की कर रहे थे जांच”
Comments are closed.