Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

MP News – नकुलनाथ ने मंच से किया एलान, वे खुद ही लड़ेंगे चुनाव

By
On:

छिंदवाड़ा से खुद को होंगे प्रत्याशी

MP News – भोपाल – छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने एक बार फिर से घोषित किया है, ‘इस बार भी लोकसभा चुनाव में मैं ही उम्मीदवार बनूंगा, कमलनाथ नहीं उतरेंगे।’ नकुलनाथ ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के परासिया में आयोजित आभार सभा में यह बयान दिया।

उन्होंने सीट से इस बार भी प्रत्याशी बनने का ऐलान मंच से किया। पूर्व सीएम कमलनाथ भी इस घड़ी में मौजूद थे। पहले ही विधानसभा चुनावों के दौरान नकुलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा की थी।

नकुलनाथ ने व्यक्त किया, ‘इस बार भी मैं लोकसभा चुनावों के लिए आपका उम्मीदवार बना रहूंगा। उठी हुई अफवाहें जो कह रही हैं कि कमलनाथ या नकुलनाथ चुनाव लड़ेंगे, उन्हें स्पष्ट करना चाहता हूं – कमलनाथ जी नहीं लड़ेंगे, मैं लड़ूंगा। कमलनाथ जी का पूरा समर्थन, सहयोग, और मार्गदर्शन मुझे मिलेगा।’

नकुलनाथ ने कहा, ‘मुझे यही आशा है कि आपने 42 सालों तक कमलनाथ परिवार का साथ दिया है, अपना प्यार और आशीर्वाद दिया है। मुझे पूरा यकीन है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में आप वही प्यार, विश्वास, और आशीर्वाद नकुलनाथ परिवार को प्रदान करेंगे।’ साभार….

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News