MP Monsoon Update – इंदौर समेत मप्र के इस जिलों में जोरदार बारिश की चेताबनी,

By
On:
Follow Us

MP Monsoon Update: देशभर में इन दिनों मौसम का मिजाज काफी बदलता जा रहा है, जिससे कहीं बारिश तो कहीं तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। देर रात उत्तर भारत के कई इलाकों में आंधी के साथ तेज बारिश होने से तापमान में गिरावट ने थोड़ी गर्मी से राहत जरूर दिलाई। देशभर के कई हिस्सों में अभी बादलों ने डेरा जमा रखा है, जिससे कहीं-कहीं को बूंदाबांदी भी हो रही है।

यह भी पढ़िए – Tata Safari 2023 – टाटा सफारी के इस नए अपग्रेड मॉडल की डिटेल आई सामने, इन नए फीचर्स के साथ होगी लांच,

इसके अलावा मानसून भी एक्सप्रेस की तरह भाग रहा है, जो जल्द ही बिहार और यूपी में प्रवेश करेगा। मानसून से देश के दक्षिणी हिस्सों में तेज बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

MP Monsoon Update – इन इलाकों में होगी तेज बारिश

आईएमडी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी चक्रवात के असर से ही मौसम का मिजाज बदलने की उम्मीद है। यहां आज तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही ही 23 जून तक पूर्वी भारत और मध्य भारत से जुड़े राज्यों में हीटवेव की स्थिति बनी रहने की संभवना जताई गई है।

साथ ही आगामी दो दो से तीन दिनों के दौरान दक्षिण पश्चिम मानसून दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के तमाम हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा ओडिशा, गंगीय पश्चिम के कुछ और हिस्सों, बंगाल, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में मानसून आगे बढ़ने की संभावना है। पश्चिमी यूपी के साथ-साथ उत्तराखंड के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

MP Monsoon Update – इन राज्यों में आफत बनेगी तेज बारिश

आईएमडी के मुताबिक, अगले 12 घंटे में असम और सिक्किम में आंधी और गरज के साथ तेज बारिश देखने को मिल सकती है। साथ ही पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के उत्तरी भागों, दक्षिण कर्नाटक, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में मामूली बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़े – PMKSN News : 12 करोड़ किसानो की लगी लॉटरी, सरकार ने 14वीं किस्त पर दी ऐसी खबर कि झूमे लोग,

एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तरी छत्तीसगढ़, ओडिशा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है। वहीं, रायलसीमा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।

Leave a Comment