Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

MP Kisan – राज्य सरकार दे रही है रोटो कल्टीवेटर पर भारी सब्सिडी

By
On:

यहाँ जाने आवेदन करने की प्रक्रिया 

MP Kisan | Subsidy on Roto cultivatorजिस तरह से किसान लगातार कड़ी मेहनत करके अपने खेतों के खेती करते हैं उसी से देश में अनाज और उपज पहुँचती है। यही एक बड़ा कारण है की भारत एक कृषि प्रधान देश है और भारत सरकार भी लगातार किसानों के हित में कार्य करती है।

इसी कड़ी में सरकार खेती में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों पर सब्सिडी प्रदान कर रही है। ये काम कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को महंगे कृषि यंत्रों पर सब्सिडी मिलने से उन्हें यह यंत्र कम दाम में प्राप्त हो जाते हैं। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने रोटोकल्टीवेटर पर सब्सिडी (Subsidy on Roto cultivator) के लिए आवेदन (Application for Subsidy on Roto cultivator) शुरू किए हैं।

रोटो कल्टीवेटर का इस्तेमाल | MP Kisan 

जिस उपकरण पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है वो रोटो कल्टीवेटर है और सबसे पहले ये जानना जरुरी है की इसका इस्तेमाल क्या है। दरअसल रोटो कल्टीवेटर एक आधुनिक उपकरण है। जैसा की इस उपकरण का नाम है वैसे ही इसकी विशेषताएं हैं यानी की रोटावेटर (Rotavator) व कल्टीवेटर (Cultivator) | 

इसके उपयोग से किसान खेत की मिट्टी को आगामी फसल बुवाई के लिए तैयार कर सकते हैं। यह एक ऐसी मशीन है जो खेत को दो बार में ही अच्छी तरह से तैयारी कर देती है। इसे एक बार सीधी दिशा में और दूसरी बार इसके विपरीत दिशा में चलाया जाता है। इसमें रोलर लगा होता है जो मिट्टी को ठीक से मिलाने और समतल करने का काम करता है।

जो खेत हैरो (harrow) और टिलर (tiller) से अच्छी तरह से तैयार नहीं होता है वह इस रोटो कल्टीवेटर की सहायता से आसानी से तैयार किया जा सकता है। खास बात यह है कि इस पर सरकार की ओर से भारी सब्सिडी (heavy subsidy) दी जा रही है।

40 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी | Subsidy on Roto cultivator

राज्य सरकार की ओर से कृषि अनुदान योजना (krishi yantra anudan yojana) के तहत 40 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी (subsidy) दी जाती है। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व महिला किसानों को प्राथमिकता दी जाती है। इन्हें सामान्य किसान से अधिक सब्सिडी दी जाती है। नियमानुसार इन्हें 50 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। यह सब्सिडी कृषि यंत्र की लागत पर दी जाती है। सब्सिडी की राशि की सटीक जानकारी के लिए आप ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल (e-krishi yantra anudan portal) पर दिए गए केलकुलेटर (calculator) के माध्यम से सब्सिडी की राशि जान सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज | MP Kisan 

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  • आवेदक का किसान कार्ड
  • आवेदन करने वाले किसान का राशन कार्ड
  • किसान का आय प्रमाण-पत्र
  • खेत की जमीन के कागजात
  • किसान का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
  • बैंक खाता विवरण, इसके लिए बैंक पासबुक की प्रथम पेज की कॉपी
  • निर्धारित धरोहर राशि के डिमांड ड्राफ्ट की कॉपी
इस तरह करें आवेदन | Subsidy on Roto cultivator 

रोटो कल्टीवेटर की खरीद पर सब्सिडी  (Subsidy on Purchase of Roto Cultivator) का लाभ प्राप्त करें आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए राज्य के किसान ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल एमपी (E-Agriculture Equipment Grant Portal MP) पर आवेदन कर सकते हैं। आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://farmer.mpdage.org/Home/Index पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन 21 सितंबर 2023 से शुरू हो चुके हैं। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गई है। योजना के तहत प्राप्त हुए आवेदनों में से लाभार्थी का चयन लॉटरी द्वारा किया जाएगा। इन कृषि यंत्रों के लिए चयनित लाभार्थियों की लॉटरी 3 अक्टूबर 2023 को निकाली जाएगी जिसे ई-कृषि अनुदान पोर्टल  (e-krishi yantra anudan portal) पर प्रदर्शित कर दिया जाएगा।

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News