MP IPS Transfer – सिद्धार्थ चौधरी होंगे बैतूल के नए एसपी 

By
On:
Follow Us

सिमाला प्रसाद बनीं रेल एसपी 

MP IPS Transferबैतूल राज्य शासन ने बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद समेत कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले  किए है। बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद को एसपी रेल जबलपुर बनाया गया है। उनके स्थान पर सिद्धार्थ चौधरी बैतूल जिले के नए एसपी होंगे। चौधरी वर्तमान में सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ हैं। इसके पूर्व चौधरी खरगोन में पुलिस अधीक्षक रहे हैं।

सिद्धार्थ चौधरी सहित प्रदेश के आठ पुलिस अफसरों को आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अवार्ड पांच फरवरी 2020 को दिया गया था। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार मध्य प्रदेश पुलिस सेवा के आठ अफसरों को यह आईपीएस अवार्ड दिया गया था।

यहाँ देखें सूची : –

2 thoughts on “MP IPS Transfer – सिद्धार्थ चौधरी होंगे बैतूल के नए एसपी ”

Leave a Comment