MP Free Plot Yojna – CM शिवराज आज लॉन्च करेंगे फ्री प्लाट स्कीम, अब तक हुए 14 लाख एप्लिकेशन

By
Last updated:
Follow Us

MP Free Plot Yojnaनया साल शुरू हो गया और जैसा की आप सभी को पता है की इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की अब एक बड़ी आबादी को लुभाने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान आज यानी बुधवार को बड़ा प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे। टीकमगढ़ में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए पूरे प्रदेश से 14 लाख लोगों के आवेदन मिले हैं। इनमें से टीकमगढ़ जिले के 10,500 पात्र हितग्राहियों को आवासीय भूखंड के पट्‌टे दिए जाएंगे। बता दें, आवेदक का वोटर होना जरूरी है।

लम्बे समय से चल रही थी तैयारियां(MP Free Plot Yojna) 

सीएम शिवराज सिंह चौहान योजना पर पिछले एक साल से काम कर रहे थे। अक्टूबर 2021 में पृथ्वीपुर विधानसभा के उपचुनाव के दौरान एक गांव में एक परिवार ने रहने के लिए जगह न होने की परेशानी बताई। सीएम को बताया गया कि परिवार में 50-60 सदस्य हैं। हालत ऐसी है कि घर में सोने तक के लिए जगह नहीं है। उसके बाद सीएम ने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया।

Also Read – Aadhar Card Address Update – अब आधार पर पता बदलवाने में नहीं होगी मुश्किल, बस लगेगी इनकी सहमति  

सीएम ने राजस्व विभाग को दिए निर्देश(MP Free Plot Yojna) 

सीएम ने राजस्व विभाग के अमले को निर्देशित करके योजना के पात्र हितग्राही खोज कर डेटा तैयार कराने के आदेश दिए। गांवों में आबादी भूमि के बीच उपलब्ध जमीन पर 600 वर्ग फीट के पट्‌टे देने के लिए पात्र हितग्राहियों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए। जानिए, क्या है ये योजना…, कैसे मिलेगा इसका लाभ और पूरी प्रक्रिया?

इस तरह जारी होगा भू-अधिकार पट्‌टा(MP Free Plot Yojna)

SAARA ऐप या पोर्टल पर पात्र आवेदक आवेदन दर्ज कर सकेंगे। ये आवेदन ऐप के जरिए ग्राम पंचायत के सचिव और पटवारी के पास पहुंचेगा। पटवारी और पंचायत सेक्रेटरी जांच रिपोर्ट ऐप पर ही दर्ज कर आवेदन को तहसीलदार को फॉरवर्ड करेंगे। तहसीलदार आवेदन का प्रारंभिक परीक्षण कर RCMS पर रजिस्टर्ड करेंगे। इसके बाद सूचना का प्रकाशन कर दावे-आपत्ति बुलाकर उनका परीक्षण कराया जाएगा। ग्राम सभा के अभिमत के आधार पर तहसीलदार आदेश पारित करेंगे। इसी आधार पर ई-हस्ताक्षर के जरिए पट्‌टा जारी किया जाएगा।

Also Read –MP Weather Forecast – बैतूल समेत इन जिलों में कोहरे का अलर्ट, बढ़ने वाली है मुसीबत 

आज होगी स्कीम की लॉन्चिंग(MP Free Plot Yojna) 

मध्यप्रदेश में आवासीय भू-अधिकार योजना की लॉन्चिंग आज बुधवार को टीकमगढ़ जिले के बकपुरा ग्राम पंचायत में होगी. योजना को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि वह उप-चुनाव के समय टीकमगढ़ जिले के दौरे पर गए थें. पृथ्वीपुर विधानसभा का कुछ हिस्सा टीकमगढ़ जिले में आता है. वहां एक गाँव के लोगों ने बताया था कि उनका परिवार बड़ा होने के कारण सदस्यों को रहने मे परेशानी का सामना करना पड़ता है. रहने के लिए जगह नहीं है. एक ही घर में 40-50 लोग रह रहें हैं. हालत ये हैं की सोने की जगह नहीं होती है. तब मैंने यह फैसला लिया कि ऐसी योजना बनाएंगे, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में, जिनके पास रहने की जगह नहीं है, उन्हें प्लॉट देंगे.

Source – Internet 

Leave a Comment