MP Electricity Bill – बिजली बिल को लेकर CM शिवराज की बड़ी घोषणा 

By
Last updated:
Follow Us

शिवराज सरकार भरेगी बिजली बिल 

MP Electricity Billचुनावी साल में जिस तरह से सभी पार्टियां अपने प्रचार प्रसार में लगी हुईं उससे ये तो साफ है की इस साल का चुनाव काफी मजेदार होने वाला है तो वहीं एक ओर कांग्रेस की ओर से लगातार नई योजनाएं लाई जा रहीं हैं तो वहीं शिवराज सरकार एक के बाद एक जानता के हित में घोषणाएं कर रही हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा की 

जिन गरीबों का बिजली का बिल काफी अधिक आया है,उनकी वसूली फिलहाल स्थगित करते हुए उनकी जाँच की जाएगी, जाँच के बाद बढे बिलों को छोटा किया जाएगा। इसके बाद भी अगर कोई परिवार बिजली बिल भरने में शक्षम नहीं है तो उनका बिल शिवराज सरकार भरेगी। 

सरकार भरेगी बिजली बिल | MP Electricity Bill 

नौगांव में शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए कहा की 1 किलो वाट तक की बिजली का उपयोग करने वाले गरीब का बिजली बिल यदि अधिक राशि का आता है तो उसकी जांच की जाएगी.इसके बाद बिल को छोटा किया जाएगा. यदि बिल भरने की स्थिति में गरीब परिवार नहीं रहेगा, तो शिवराज सरकार उसका बिल भरेगी | 

ब्रह्मा जी ने नहीं लिखे हैं बिल 

शिवराज सिंह चौहान ने भाषण के दौरान कहा की बिजली के बिल को ब्रह्मा जी ने नहीं लिखे हैं, जो बदल नहीं सकते हैं. उनके राज्य में बिजली के बिल को छोटा किया जाएगा.मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवराज सरकार बिजली विभाग के लिए नहीं बल्कि जनता के लिए काम करने आई है। 

खेती को फायदे का व्यापार बनाना है | MP Electricity Bill 

खेती को फायदे का व्यापार बनाने के लिए सरकार पूरी ताकत लगा रही है.इसी वजह से किसानों को अनुदान पर ट्रांसफार्मर दिए जाएंगे.इसके लिए जल्द ही योजना की घोषणा कर दी जाएगी। 

Source – Internet 

Leave a Comment