शिवराज सरकार भरेगी बिजली बिल
MP Electricity Bill – चुनावी साल में जिस तरह से सभी पार्टियां अपने प्रचार प्रसार में लगी हुईं उससे ये तो साफ है की इस साल का चुनाव काफी मजेदार होने वाला है तो वहीं एक ओर कांग्रेस की ओर से लगातार नई योजनाएं लाई जा रहीं हैं तो वहीं शिवराज सरकार एक के बाद एक जानता के हित में घोषणाएं कर रही हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा की
जिन गरीबों का बिजली का बिल काफी अधिक आया है,उनकी वसूली फिलहाल स्थगित करते हुए उनकी जाँच की जाएगी, जाँच के बाद बढे बिलों को छोटा किया जाएगा। इसके बाद भी अगर कोई परिवार बिजली बिल भरने में शक्षम नहीं है तो उनका बिल शिवराज सरकार भरेगी।
सरकार भरेगी बिजली बिल | MP Electricity Bill
नौगांव में शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए कहा की 1 किलो वाट तक की बिजली का उपयोग करने वाले गरीब का बिजली बिल यदि अधिक राशि का आता है तो उसकी जांच की जाएगी.इसके बाद बिल को छोटा किया जाएगा. यदि बिल भरने की स्थिति में गरीब परिवार नहीं रहेगा, तो शिवराज सरकार उसका बिल भरेगी |
ब्रह्मा जी ने नहीं लिखे हैं बिल
शिवराज सिंह चौहान ने भाषण के दौरान कहा की बिजली के बिल को ब्रह्मा जी ने नहीं लिखे हैं, जो बदल नहीं सकते हैं. उनके राज्य में बिजली के बिल को छोटा किया जाएगा.मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवराज सरकार बिजली विभाग के लिए नहीं बल्कि जनता के लिए काम करने आई है।
खेती को फायदे का व्यापार बनाना है | MP Electricity Bill
खेती को फायदे का व्यापार बनाने के लिए सरकार पूरी ताकत लगा रही है.इसी वजह से किसानों को अनुदान पर ट्रांसफार्मर दिए जाएंगे.इसके लिए जल्द ही योजना की घोषणा कर दी जाएगी।