मप्र की हाई प्रोफाईल सीट बनी बैतूल
MP Election – बैतूल – 2018 में बैतूल विधानसभा(MP Election) से चुनाव लड़ी कांग्रेस-भाजपा उम्मीदवारों की जोड़ी एक बार फिर 2023 में आमने-सामने रहेगी। सांध्य दैनिक खबरवाणी ने काफी पहले ही यह संभावना व्यक्त कर दी थी कि इस बार फिर 2018 की जोड़ी ही चुनाव मैदान में रहेगी और वैसा ही हुआ।
- ये खबर भी पढ़िए : – Optical Illusion – 10 सेकंड में खोज कर दिखाएं संख्या 99
तीन पहले कांग्रेस की चौथी सूची में निलय डागा को उम्मीदवार घोषित किया गया। और कल भाजपा की पांचवीं सूची में इसी सीट से पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल को प्रत्याशी घोषित किया गया है। इस तरह से 2013, 2018 और 2023 का हेमंत खण्डेलवाल का विधानसभा चुनाव(MP Election) लडऩे का यह तीसरा मौका होगा। वहीं कांग्रेस की टिकट पर पिछला चुनाव जीते निलय डागा का यह दूसरा चुनाव होगा।
2008 में लोकसभा का उपचुनाव(MP Election) जीते हेमंत खण्डेलवाल सांसद बनने के बाद से ही पूरे जिले में भाजपा के एक छत्र नेता माने जाते हैं और भाजपा की जिले की राजनीति उन्हीं के ईदगिर्द घूमती है। इसलिए श्री खण्डेलवाल के अनुसार ही भाजपा में अधिकांश नियुक्तियां होती हैं।
- ये खबर भी पढ़िए : – Cobra Aur Bhains Ka Video – Cobra के नजदीक पहुँचते ही डर गई भैंस