MP Election – राहुल के विरोध में दावेदार हुए एक, पहुंचे भोपाल

By
On:
Follow Us

कमलनाथ से की शिकायत, बताया कांग्रेस विरोधी

MP Electionबैतूल नवरात्र के प्रथम दिवस पर मुहूर्त देखकर कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में विधानसभा में 144 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी जिसमें बैतूल जिले के 2018 में जीते चार विधायकों में से एकमात्र घोड़ाडोंगरी के रिकार्ड मतों से जीते ब्रम्हा भलावी को टिकट से वंचित कर दिया और नए उम्मीदवार के रूप में पूर्व मंत्री प्रताप सिंह के भतीजे राहुल उइके को चुनाव मैदान में उतार दिया है। जैसे ही उम्मीदवार की घोषणा हुई उसके 24 घंटे के भीतर वर्तमान कांग्रेस विधायक ब्रम्हा भलावी एवं घोड़ाडोंगरी विधानसभा सीट से कांग्रेस के सभी दावेदार एक होकर भोपाल पहुंच गए और वहां उन्होंने अपना विरोध दर्ज करवाया।

भोपाल में जताया विरोध | MP Election

घोड़ाडोंगरी विधानसभा के 60 वर्षों के चुनावी इतिहास में सर्वाधिक मतों से जीतने का रिकार्ड बनाने वाले ब्रम्हा भलावी को कांग्रेस ने 2023 में टिकट से वंचित कर दिया है। और इसका कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। इसी से रूष्ट होकर ब्रम्हा भलावी आज अपने समर्थकों के साथ भोपाल पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ से भेंट की। और उन्होंने अपना पक्ष रखा। और राहुल उइके को टिकट दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। जानकारी मिली है कि प्रतिनिधि मंडल ने कांग्रेस के घोषित उम्मीदवार को कांग्रेस विरोधी बताया है।

अन्य दावेदार भी पहुंचे भोपाल

यह जानते हुए कि इस सीट से 2018 में ब्रम्हा भलावी रिकार्ड मतों से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीते थे उसके बावजूद कांग्रेस के कई अन्य नेता इस क्षेत्र में सक्रिय थे और टिकट की चाह रख रहे थे। जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. रमेश काकोडिय़ा शामिल हैं। गांधी चौपाल के आयोजन के माध्यम से डॉ. काकोडिय़ा पूरे क्षेत्र में करीब एक वर्ष से लगातार जनसंपर्क कर रहे थे। आज भोपाल में ब्रम्हा भलावी के साथ कमलनाथ से मिलते समय डॉ. काकोडिय़ा उपस्थित रहे। उनके अलावा इस सीट से टिकट चाहने वाले अन्य दावेदारों में घोड़ाडोंगरी के जनपद उपाध्यक्ष ज्ञानसिंह परते, चिचोली के पूर्व जनपद अध्यक्ष दामजी उइके, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रही पुष्पा पेंद्राम, चिचोली कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरका सिंह सहित एक सैकड़ा से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

विधायक का फर्जी लेटर लगाया:मिथुन | MP Election

चोपना क्षेत्र के कांग्रेस नेता एवं विधायक ब्रम्हा भलावी के कट्टर समर्थक मिथुन विश्वास ने खबरवाणी से चर्चा में बताया कि वे भी इस प्रतिनिधि मंडल के साथ भोपाल आए हैं। और श्री भलावी कमलनाथ से भेंट कर चुके हैं और उन्होंने कमलनाथ को बताया है कि क्षेत्र के कांग्रेस नेता नरेंद्र मिश्रा ने विधायक का फर्जी लेटर लगाकर राहुल उइके को टिकट दिलवाई है। श्री विश्वास ने यह भी बताया कि कमलनाथ ने पुर्नविचार करने का आश्वासन दिया है। इस पूरे घटनाक्रम में विधायक ब्रम्हा भलावी से संपर्क कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।