HometrendingMP Election - परिवार के साथ निलय डागा ने डाला वोट

MP Election – परिवार के साथ निलय डागा ने डाला वोट

बोले ऐतिहासिक वोट से जीतेगी कांग्रेस

MP Electionबैतूल विधानसभा चुनाव को लेकर बैतूल विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा ने परिवार के साथ इंदिरा प्राथमिक स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया। इस दौरान उनके साथ उनकी मां श्रीमती निर्मला डागा, बड़ी माँ श्रीमती कंचन डागा, चाची श्रीमती सुशीला डागा, पत्नी श्रीमती दीपाली डागा सहित परिवार के सदस्यों ने सुबह मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया।

इस मौके पर श्री डागा कहा कि पूरे परिवार के लोगों ने वोट डाला है। उम्मीद है कि ऐतिहासिक वोट से कांग्रेस जीतेगी। बैतूल विधानसभा का चुनाव हमेशा रोमांचकारी रहता है इसके बाद भी कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है। श्रीमती दीपाली डागा का कहना है कि लोकतंत्र का पर्व है, सभी को मतदान करना चाहिए। इस चुनाव में कांग्रेस को विजयी मिल रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular