वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी को जिताने दिए निर्देश
MP Election – बैतूल – 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए ना तो अभी आचार संहिता लगी है और ना ही चुनावी कार्यक्रम सामने आया है। इसी तरह से प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने बैतूल जिले की किसी भी विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित नहीं किया है लेकिन भाजपा ने अगस्त माह में मुलताई से चंद्रशेखर देशमुख और भैंसदेही से महेंद्र सिंह चौहान तथा सितम्बर माह में घोड़ाडोंगरी विधानसभा सीट से गंगाबाई उइके की उम्मीदवारी घोषित कर दी है।
मुलताई और भैंसदेही की घोषणा के तुरंत बाद इन दोनों सीटों पर भाजपा के अन्य दावेदारों ने पहले साइलेंट विरोध दर्ज कराया बाद में भैंसदेही से राहुल चौहान और मुलताई से हेमंतराव देशमुख ने इन उम्मीदवारी को लेकर सार्वजनिक रूप से विरोध प्रकट किया।
वहीं मुलताई से भाजपा के अन्य दावेदारों में नरेश फाटे ने भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के सामने विरोध दर्ज करवाया है लेकिन दबे पांव, खुलकर सामने नहीं आए हैं। चर्चाओं के अनुसार भाजपा हाईकमान ने किसी भी घोषित उम्मीदवार के नाम पर परिवर्तन किए जाने की किसी भी तरह की संभावना से इंकार कर दिया है।
आधा सैकड़ा पहुंचे थे भोपाल | MP Election
जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाड़े अपने समर्थकों के साथ गत दिवस भोपाल पहुंची और उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर मुलताई से भाजपा के घोषित उम्मीदवार चंद्रशेखर देशमुख के स्थान पर किसी भी अन्य दावेदार को टिकट देने की वकालत करी। श्रीमती गव्हाड़े ने अपना विरोध पत्र सार्वजनिक किया एवं विज्ञप्ति जारी करी।
इसके साथ ही वरिष्ठ नेताओं को ज्ञापन देने के समय का फोटो भी संलग्र था। इस विज्ञप्ति के अनुसार उनके साथ इस विरोध प्रदर्शन में 2 सैकड़ा कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे थे। लेकिन फोटो में कार्यकर्ताओं की संख्या आधा सैकड़ा से भी कम दिखाई दे रही है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Jawa Yezdi Roadster – ये दो दमदार बाइक मार्केट में उड़ाएंगी गर्दा
विरोध प्रदर्शन के पीछे कौन?
राजनैतिक हल्को में चर्चा है कि चंद्रशेखर देशमुख के खिलाफ सार्वजनिक रूप से विरोध की बात करने वाले भाजपा नेताओं में क्षेत्र के एक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि शामिल है। इस विधानसभा सीट से चंद्रशेखर देशमुख के अलावा भाजपा की टिकट चाहने वालों में नरेश फाटे, भास्कर मगरदे, हेमंतराव देशमुख, सुभाष देशमुख, राजू पंवार दौड़ में थे और इनमें से चंद्रशेखर देशमुख के अलावा सभी दावेदार इस बात को लेकर आश्वस्त थे कि उनके नाम पर अंतिम मोहर लगेगी।
लेकिन पार्टी ने चंद्रशेखर देशमुख को टिकट देकर शेष सभी दावेदारों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इसीलिए चर्चा है कि इन्हीं में से दो दावेदार चंद्रशेखर देशमुख के विरोध में प्रदर्शन को हवा दे रहे हैं।
भोजन का 48 हजार रु. किसने किया भुगतान? | MP Election
राजनैतिक गलियारों में यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि प्रदर्शनकारियों के भोजन एवं अन्य व्यय का 48 हजार से अधिक राशि का भुगतान किस असंतुष्ट दावेदार ने किया है। यह भी चर्चा है कि यह असंतुष्ट नेता भोपाल में भी पर्दे के पीछे रहे और किसी भी वरिष्ठ नेता से भेंट के समय प्रतिमंडल के साथ दिखाई नहीं दिए।
यह प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री भगवानदास सबनानी से भी मिला। लेकिन बताया जा रहा है कि सभी वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि आपको भाजपा को जिताना है।
- ये खबर भी पढ़िए :- MP Kharif Crop – खरीफ फसल के रजिस्ट्रेशन के लिए बढ़ा दी गई तारीख