पतंग कटते ही मांझा बदलने लगे कांग्रेसी
MP Congress – भोपाल – राजनीति में कितनी जल्दी बदलाव आता है और यह कहावत हमेशा सत्य साबित होती है कि चढ़ते सूरज को प्रणाम किया जाता है। ऐसी ही कुछ स्थिति मध्यप्रदेश में कांग्रेस की राजनीति में दिखाई दे रही है। 3 दिसम्बर के पहले तक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के फोटो के बगैर प्रदेश में कांग्रेस की कोई भी होर्डिंग या बैनर नहीं बनता था। लेकिन प्रदेश में कांग्रेस क्या हारी? कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहे कमलनाथ के फोटो तक कांग्रेस के पोस्टर से गायब हो गए हैं। वहीं अभी तक जय-जय कमलनाथ के नारे लगाने वाले कांग्रेसी भी जित्तू पटवारी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से शांत दिखाई दे रहे हैं और राजनैतिक स्थितियों का आंकलन कर रहे हैं।
- ये खबर भी पढ़िए : – Sher Ka Video – खूंखार बब्बर शेर के साथ रिंग के अंदर दंगल
पतंग कटते ही बदला मांझा | MP Congress
पिछले 7-8 वर्षों से मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी में कमलनाथ की एकतरफा तूती बोलती थी। कांग्रेस के हर बैनर, पोस्टर में प्रदेश के नेताओं में सबसे बड़ा फोटो कमलनाथ का ही हुआ करता था। लेकिन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी हार के बाद जैसे ही कमलनाथ को अचानक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाया और गुटीय समीकरणों में उनसे पटरी नहीं बैठने वाले जित्तू पटवारी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर क्या बैठाया प्रदेश में पोस्टरों के पूरे समीकरण ही बिगड़ गए। जिस प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कमलनाथ के बगैर पत्ता नहीं हिलता था वहां मुख्य स्थान पर नया पोस्टर दिखाई देने लगा जिसमें कमलनाथ का चेहरा गायब है। और नए अध्यक्ष जित्तू पटवारी का फोटो पूरे पोस्टर में सबसे बड़ा दिखाई दे रहा है। चर्चाओं पर यकीन करें तो ऐसा प्रतीत होता है जैसे कांग्रेसियों ने पतंग कटते ही अपना मांझा बदल लिया है।
अब हटेगा सूरजेवाला का फोटो
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मीडिया से चर्चा के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जो मंच बनाया हुआ है उसमें मंच के पीछे लगाए गए नए पोस्टर में कमलनाथ की जगह जित्तू पटवारी का फोटो और प्रदेश प्रभावी रणदीप सिंह सूरजेवाला का फोटो जोड़ा गया लेकिन दो दिन पूर्व ही रणदीप सिंह सूरजेवाला को मध्यप्रदेश के प्रभार से हटा दिया गया था और राजस्थान के भंवर जितेंद्र सिंह को नया प्रभारी बनाया गया है। इस तरह से एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस में नया पोस्टर लगाया जाएगा जिसमें सूरजेवाला का फोटो हटाकर भंवर जितेंद्र सिंह का फोटो लगाना कांग्रेस की मजबूरी बन गया है।
छिंदवाड़ा की जगह पहुंच रहे इंदौर | MP Congress
कल तक प्रदेश भर के कांग्रेसी अपना चेहरा दिखाने समय-समय पर छिंदवाड़ा पहुंचते थे और कमलनाथ के निवास शिकारपुरा पहुंचकर कमलनाथ के सामने पूरी ताकत से जय-जय कमलनाथ के नारे लगाते थे ताकि कमलनाथ उन्हें देख ले और उन्हें अपना कट्टर समर्थक माने। बताया जा रहा है कि इनमें से अधिकांश कांग्रेसी अब नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जित्तू पटवारी के इंदौर के बड़े बंगले में अपनी जुगाड़ लगाने पहुंचने लगे हैं।
लोकसभा चुनाव लडऩे की चर्चा
कांग्रेस के गलियारों में यह खबर तेजी से वायरल हो रही है कि प्रदेश कांग्रेस से कमलनाथ की विदाई होने के बाद अब उनके पास अंतिम विकल्प के रूप में छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लडऩा रह गया है क्योंकि जिस तरह से उनका राजनैतिक कद है उसमें वे प्रदेश के सामान्य विधायक रहते हुए राजनीति नहीं करेंगे। और छिंदवाड़ा सीट से लोकसभा चुनाव जीतने का प्रयास कर दिल्ली की राजनीति करेंगे।
- ये खबर भी पढ़िए : – Viral Video – झरने में एन्जॉय कर रहे लोगों के साथ हुआ हादसा