Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

संभल में ईदगाह पर सांसद बर्क और हजारों मुस्लिमों ने अदा की नमाज, भारी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ कार्यक्रम

By
On:

माह-ए-रमजान का पाक महीना खत्म हो गया है और आज पूरे में देश में ईद-उल-फितर की धूम है. देश के सभी मुसलमानों ने अपने-अपने इलाकों की मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की. सभी ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी. ईद के मौके पर सभी जगह जश्न का माहौल है. ईद को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं ताकि शांति और सौहार्द का माहौल बना रहे.

उत्तर प्रदेश में ईद को लेकर विशेष सुरक्षा की गई है. संभल, मेरठ, लखनऊ और प्रयागराज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. संभल ईदगाह के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और पैरामीलीट्री फोर्स की तैनाती की गई है. सांसद जियाउर रहमान वर्क समेत हजारों की संख्या में मुसलमान ईद की नमाज अदा करने ईदगाह पहुंचे. शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की गई. अमन और शांति के लिए दुआ की गई.

संभल में मुसलमानों ने अमन चैन की मांगी दुआ

नमाज अदा करने के बाद संभल में मुस्लिम लोगों का कहना है कि उन्होंने दुआ मांगी है कि संभल में पहले जैसी हिंसा कभी ना हो, हिंदू मुस्लिम में भाईचारा हो, पूरी तरह संभल में अमन और शांति हो. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर मुसलमानों ने कहा कि वह वक्फ संशोधन बिल का विरोध करते हैं लेकिन काली पट्टी नहीं पहनी है और ईद पर नए कपड़े पहनना जरूरी होता है. वहीं, संभल के सांसद जियाउर रहमान बर्क ने कहा कि उन्होंने दुआ मांगी है कि जो भी बेगुनाह गिरफ्तार किए गए हैं, जल्द से जल्द उनकी रिहाई हो. संभल में शांति हो.

कुछ जगह काली पट्टी बांधकर अदा की गई नमाज

ईद के इस खास मौके पर कई जगह काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की गई. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर मुसलमानों ने वक्फ संशोधन बिल के विरोध में ऐसा किया है. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के इंदिरा गांधी स्टेडियम में काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज अदा की गई. इसके अलावा मध्य प्रदेश में भी वक्पफ बिल के विरोध में ऐसा किया गया.

पीएम मोदी ने लोगों को ईद-उल-फित्र की दी बधाई

देश के कई हिस्सों में रविवार शाम ईद-उल-फित्र का चांद नजर आने के साथ ही रमजान का महीना संपन्न हो गया और सोमवार को देशभर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद के मौके पर सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह त्योहार समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ईद-उल-फित्र की हार्दिक बधाई. यह त्योहार आपके लिए खुशहाली लाए और आपको आपके सभी प्रयासों में सफलता मिले. ईद मुबारक.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News