बैतूल:- छिंदवाड़ा से दादाजी धाम खंडवा की पदयात्रा पर निकले सांसद बंटी विवेक साहू बैतूल में रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार को अगले पड़ाव की ओर रवाना हुए। बैतूल-इंदौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन नगर ने पहुंचकर बंटी साहू को पदयात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।
1. उन्होंने सांसद साहू के साथ पौधारोपण किया और यात्रा में कुछ दूरी तक कदम से कदम मिलाकर सहभागिता की। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी बालाराम साहू, सुनील द्विवेदी, बलवंत धोटे, राजा साहू, विपन साहू, आशीष साहू, हरीश गढ़ेकर, बलराम जसूजा सहित कई श्रद्धालु व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैतूलवासियों ने सांसद विवेक साहू के इस धार्मिक यात्रा की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।छिंदवाड़ा से खंडवा दादाजी धाम की पदयात्रा पर निकले सांसद बंटी विवेक साहू बैतूल पहुंचे