MP Board Result | बैतूल के यश ने पाया टॉप टेन में स्थान 

बताया अपना सक्सेस मंत्र 

MP Board Result आज एमपी बोर्ड के 12वीं कक्षा के परिणाम में बैतूल के बाजार कस्बा के निवासी टोल कर्मी कमलेश के बेटे यश ने प्रदेश में टॉप टेन में स्थान प्राप्त किया। यश ने मैथ्स विषय में 96.4 फीसदी अंक प्राप्त करके दसवी रैंक हासिल किया। इस बार दसवी कक्षा में जिले से कोई छात्र प्रदेश की टॉप टेन सूची में नहीं आ सका।

टॉप टेन में यश | MP Board Result 

यश पवार, जो बैतूल के श्री विनायकम स्कूल में पढ़ता है, टोल कर्मी और छोटे कृषक कमलेश पवार का बेटा है। माता जयश्री और पिता कमलेश के साथ उनके पढ़ाई में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी गई। यश की लगन और मेहनत ने उन्हें टॉप टेन में ले आया।

सोशल मीडिया से दूरी | MP Board Result 

यश अपनी सफलता के बारे में बताता है कि उनके स्कूल के शिक्षक इतने अच्छे हैं कि उन्हें कोचिंग क्लासेस जाने की आवश्यकता नहीं पड़ी। बोर्ड परीक्षा के एक महीने पहले ही शिक्षक ने रिविजन कार्यक्रम शुरू कर दिया था। वे जो भी स्कूल में पढ़ाते थे, उसे घर पर रिविजन किया जाता था। किसी समस्या के समय, वे यूट्यूब से सहायता लेते थे। पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया को पूरी तरह से इग्नोर किया, हालांकि कभी-कभी वे इंस्टाग्राम देख लिया करते थे।

1 thought on “MP Board Result | बैतूल के यश ने पाया टॉप टेन में स्थान ”

Comments are closed.