Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

MP Board Result -12 वीं में रोंढा स्कूल का रिजल्ट रहा शून्य

By
On:

10 वीं और 12 वीं में जिले के 20 स्कूलों का रिजल्ट रहा खराब

MP Board Result - बैतूल - जिले के शिक्षा स्तर को सुधारने के लिए कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस लगातार प्रयास कर रहे हैं। यही कारण है कि परीक्षा परिणाम आने के बाद उनके द्वारा रिजल्ट की समीक्षा की जा रही है और जिन स्कूलों का रिजल्ट खराब आया है उन स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है। 9 वीं और 11 वीं के रिजल्ट में दो प्राचार्य और बीईओ के खिलाफ कार्यवाही के बाद 10 वीं और 12 वीं के रिजल्ट में भी कार्यवाही होना तय माना जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में जहां जिले के 1 बच्चा प्रदेश की मेरिट लिस्ट में आया है। वहीं जिले के 10 स्कूलों का रिजल्ट बहुत खराब आया है। इनको बॉटम 10 सूची में शामिल किया गया है। हायर सेकेंडरी स्कूल रोंढा 0 प्रतिशत, हायर सेकेंडरी स्कूल नांदा 6, हायर सेकेंडरी स्कूल बीजादेही 7, हायर सेकेंडरी स्कूल पिपरिया 9, हायर सेकेंडरी स्कूल बारंगवाड़ी 11, हायर सेकेंडरी स्कूल चांदू 14, हायर सेकेंडरी स्कूल धपाड़ा 17, हायर सेकेंडरी स्कूल बोरदेही 18, हायर सेकेंडरी स्कूल ढोंढवाड़ा 18, हायर सेकेंडरी स्कूल देसली 18 प्रतिशत रहा।

10 वीं में बॉटम 10 में यह स्कूल | MP Board Result

10 वीं बोर्ड में जिले के 10 स्कूल बॉटम 10 की सूची में शामिल हुए हैं जिनका रिजल्ट अपेक्षा से कम आया है। इनमें हाईस्कूल जमन्या 6 प्रतिशत, हायर सेकेंडरी स्कूल देसली 8, हाईस्कूल बोरीकास 9, हाईस्कूल मदनी 14, हायर सेकेंडरी स्कूल गुरुवा पिपरिया 16, हाईस्कूल कमलेश्वरा 18, हाईस्कूल कुटखेड़ी 20, हायर सेकेंडरी स्कूल बोरदेही 21 एवं हाईस्कूल इटावा 23 प्रतिशत रहा।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “MP Board Result -12 वीं में रोंढा स्कूल का रिजल्ट रहा शून्य”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News