प्रवासी विधायक ने बैतूल विधानसभा क्षेत्र का लिया जायजा
MP BJP – बैतूल – विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में नया प्रयोग किया है। इसके लिए उन्होंने विधायक प्रवास योजना के तहत दूसरे राज्यों के विधायकों को एक-एक विधानसभा की जिम्मेदारी दी है। बैतूल जिले की पांच विधानसभाओं में महाराष्ट्र के विधायक प्रवास पर आए हैं। बैतूल विधानसभा की जिम्मेदारी महाराष्ट्र हिंगोली से दो बार विधायक बने तान्हा जी मुटकुले को दी गई थी।
श्री मुटकुले 8 दिवसीय प्रवास के दौरान पूरी बैतूल विधानसभा का भ्रमण कर आज उन्होंने अपने प्रवास के कार्यक्रम की जानकारी पत्रकारों को दी। श्री मुटकुले ने कहा कि बैतूल विधानसभा क्षेत्र में इस बार हमारी पार्टी का विधायक नहीं था इसलिए इस क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया है।
श्री मुटकुले ने बताया कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार, प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार अच्छा कार्य कर रही है। उनके कार्यों को आमजनता पसंद भी कर रही है। बैतूल विधानसभा में 2018 के चुनाव में कांग्रेस के विधायक बने थे जिसके कारण इस क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया है। श्री मुटकुले ने बताया कि बैतूल विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान वे भाजपा कार्यकर्ता, बूथ समिति के अध्यक्ष, कार्यकर्ता सहित आमजनता के लोगों से मिले और उनसे चर्चा की। इस चर्चा में बहुत सारे तथ्य सामने आए हैं जिसे पार्टी के सामने रखे जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रवास के दौरान जो निष्कर्ष सामने आया है उससे लग रहा है कि लोग प्रदेश में फिर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार बनाना चाहते हैं। बैतूल में भी लोग कमल खिलाना चाहते हैं जिससे इस क्षेत्र का विकास हो सके।
मुटकुले ने बताया कि चूंकि मैं दो बार का विधायक हूं तो पार्टी का काम बूथ लेवल पर कैसे करना है इसको लेकर मैंने बूथ समिति के सदस्यों को बताया है। श्री मुटकुले ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान इस देश के सारे मुख्यमंत्री से ऊपर के मुख्यमंत्री है। विकास के बारे में पूरे देश में उनकी चर्चा होती है। पत्रकारवार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, मधु पाटनकर, कृष्णा गायकी, मीडिया प्रभारी सूर्यदीप त्रिवेदी भी मौजूद थे।