MP Assembly Election – निष्पक्ष हो रहा है मतदान – कलेक्टर

By
On:
Follow Us

अमनबीर सिंह बैंस ने एमएलबी स्कूल में किया मतदान

MP Assembly Electionबैतूल विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पूरे जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर निष्पक्ष मतदान हो रहा है। श्री बैंस महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल स्थित आदर्श मतदान केंद्र पर मतदान किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि जिले में 1581 मतदान केंद्र है जहां पर सुबह सबसे पहले मॉकपोल की प्रक्रिया संपन्न हुई। तत्पश्चात वोटिंग प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है।

सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कुछ मतदान दलों को रिजर्व में रखा गया है जहां बदलने की स्थिति निर्मित हो रही है वहां बदला भी जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरी निष्पक्षता से चुनाव कराया जा रहा है। उनसे चुनाव बहिष्कार को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां-जहां से सूचना आ रही है वहां पर तहसीलदार व अन्य अधिकारियों को भेजा गया है कि वहां पर मतदाताओं को समझाईश देकर मतदान कराया जाए।