Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मध्य प्रदेश विधानसभा में अनोखा प्रदर्शन: हाथ में उस्तरा, बंदर जैसी वेशभूषा — आखिर क्यों ऐसे पहुँचे कांग्रेस विधायक?

By
On:

मध्य प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को कांग्रेस विधायकों ने सरकार के खिलाफ एक अनोखा और तीखा प्रदर्शन किया। किसानों और युवाओं के मुद्दों को लेकर कांग्रेस MLAs ने ऐसा तरीका चुना कि हर किसी की नज़र उन्हीं पर टिक गई।

कांग्रेस MLA की बंदर जैसी वेशभूषा बनी चर्चा का विषय

जुन्नारदेव से कांग्रेस विधायक सुनील उइके बंदर के गेटअप में विधानसभा भवन पहुंचे। उनके हाथ में उस्तरा (रेजर) था और वे लगातार उछल-कूद करते दिखाई दिए। यह पूरा प्रदर्शन सरकार की कार्यप्रणाली और नीतियों पर तंज कसने के लिए किया गया।

कांग्रेस विधायकों का कहना था कि सरकार किसानों और युवाओं के मुद्दों पर “उस्तरा चला” रही है। प्रदर्शनकारियों के हाथों में पोस्टर थे, जिन पर लिखा था—
“रोज़गार पर उस्तरा”, “किसानों की उम्मीदों पर वार”, “जनता की जेब पर कट”।

सड़क नाटक के जरिए सरकार पर वार

विधानसभा परिसर में कांग्रेस MLAs ने एक सड़क नाटक (स्ट्रीट प्ले) भी किया। इस दौरान बंदर की वेशभूषा में विधायक कूदते-फांदते दिखे, जिसे उन्होंने सरकार की “अव्यवस्थित कार्यशैली” का प्रतीक बताया।

उनका कहना था कि सरकार की योजनाएँ और फैसले जनता पर बोझ बनते जा रहे हैं, इसलिए उन्होंने “बंदर के हाथ उस्तरा” की कहावत के आधार पर विरोध जताया।

कांग्रेस का बड़ा आरोप: ‘बंदर के हाथ में उस्तरा वाली सरकार’

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि प्रदेश में “बंदर की तरह कूदती-फांदती सरकार” बैठी है, जो किसानों, युवाओं, स्वास्थ्य सेवाओं और कानून-व्यवस्था पर उस्तरा चला रही है।

उन्होंने कहा—
“यह प्रदर्शन उस कहावत का प्रतीक है— बंदर के हाथ में उस्तरा। BJP सरकार राज्य के युवाओं की नौकरी, किसानों के अधिकार और स्वास्थ्य व्यवस्था पर लगातार हमला कर रही है।”

Read Also:Body में Vitamin D की कमी क्यों होती है? ये 5 आदतें आपको अंदर ही अंदर कमजोर बना रहीं हैं

BJP का पलटवार: ‘ड्रामा कंपनी में काम करें कांग्रेस विधायक’

कांग्रेस के अनोखे प्रदर्शन पर BJP ने भी जोरदार पलटवार किया।
मंत्री विश्वास सारंग ने तंज करते हुए कहा—
“कांग्रेस विधायकों को किसी ड्रामा कंपनी में नौकरी कर लेनी चाहिए।”

वहीं बीजेपी विधायक रमेश्वर शर्मा ने कहा—
“जनता ने चुनकर भेजा है, बंदर जैसी हरकतें करने नहीं। जनता की वोट की कदर करिए, उस्तरा मत उठाइए।”


For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News