Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

वेदना से संवेदना की ओर चलें: सुरेश सोनी

By
On:

वेदना से संवेदना की ओर चलें: सुरेश सोनी
सांध्य दैनिक खबरवाणी, बैतूल
सेवा भारती के तत्वावधान में इस वर्ष भी वार्षिक कन्या पूजन कार्यक्रम आज 25 सितंबर को सुबह 11 बजे से रामकृष्ण बगिया गंज में किया गया। कार्यक्रम में कन्याओं के पूजन से पूर्व संस्कार केंद्रों की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश सोनी पूर्व सह कार्यवाहक राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ एवं वर्तमान अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य ने अपने उद्बोधन में सभी को वेदना से संवेदना की ओर जाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वेदना स्वयं की होती है और संवेदना उसे कहते हैं जब उसे आप किसी ओर के दुख को महसूस करें। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का मुख्य उद्देश्य समाज को जागृत करना और सभी के बीच सामंजस्य और सहयोग उत्पन्न करना है।
कार्यक्रम के आरंभ में भोपाल से पधारे सेवा भारती के प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सोलंकी द्वारा बैतूल जिले और प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में सेवा भारती द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों का ब्यौरा दिया और सभी से इन प्रकल्पों से जोडऩे का आग्रह किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मंच पर देवी स्वरूप कन्याओं के पैर पखारकर पूजन किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम स्थल पर लगभग 500 कन्याओं को भोजन कराया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके, राम आरावकर, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री विद्या भारती, यतींद्र शर्मा राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री विद्या भारती, सुरेश सोलंकी मध्यप्रदेश प्रांत संगठन मंत्री सेवा भारती, निखिलेश माहेश्वर प्रांत संगठन मंत्री विद्या भारती, अनिल अग्रवाल प्रांत सह संगठन मंत्री विद्या भारती, नरेंंद्र यादव विभाग प्रचारक नर्मदापुरम़् उपस्थित थे। कार्यक्रम में सचिव दीपेश मेहता, कोषाध्यक्ष आलोक मालवीय, मातृछाया के सचिव अनीश वर्मा, गजेंद्र पवार, बंटी वालिया, अनिल धोटे, आनंद धाम के अध्यक्ष कश्मीरी लाल बत्रा, उपाध्यक्ष केआर डांगे, सचिव अजय भार्गव, कोषाध्यक्ष सचिन आर्य, सचिव संकल्प खंडेलवाल, विकास अग्रवाल, मधु पंवार, मधु चढ़ोकार, सहित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभिन्न प्रकल्पों के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित थे और बड़ी संख्या में मात्र शक्ति की उपस्थिति देखने को मिली।
कार्यक्रम के अंत में सेवा भारती बैतूल के जिलाध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल द्वारा सभी जिलेवासियों का, व्यापारिक संगठनों का और कार्यक्रम स्थल पर सुविधाएं और सेवाएं देने के लिए बंटी मालवीय का आभार प्रकट किया।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News