Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

शादी के मंडप में मातम: दुल्हन की इंजेक्शन लगते ही मौत

By
On:

शादी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं. घर पर टैंट लगे थे. डीजे बज रहा था और खाना पककर तैयार था. मेहमान भी तैयार होकर बारात के आने का इंतजार कर रहे थे. तभी दुल्हन को अचानक से बेचैनी होने लगी. परिजन उसे तुरंत नजदीक एक डॉक्टर के पास ले गए. डॉक्टर ने दुल्हन को इंजेक्शन लगाया, लेकिन इससे उसकी तबीयत और ज्यादा खराब हो गई और वहीं मौत हो गई.

परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा- डॉक्टर झोलाछाप था. उसने दुल्हन को गलत इंजेक्शन लगाया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. उधर, दुल्हन की मौत की खबर जब दूल्हे ने सुनी तो वो हैरान रह गया. फिर रास्ते से ही बारात को वापस लौटना पड़ा.
मामला यूपी के बरेली स्थित बहेड़ी थाना क्षेत्र के देवीपुरा गांव का है. यहां रहने वाले थान सिंह की 20 वर्षीय बेटी शांति की अजयवीर के साथ शादी होनी थी. बुधवार को नवाबगंज के देवीपुरा से बारात आनी थी. सभी लोग बारात की तैयारियों में लगे हुए थे. दोपहर 3 बजे अचानक दुल्हन शांति की तबीयत खराब हो गई. घबराहट और बेचैनी होने की शिकायत पर परिजन उसे इलाज के लिए बहेड़ी कस्बे के शिफा हॉस्पिटल लेकर गए. वहां डॉक्टर तसलीम अहमद उर्फ भूरा ने इलाज शुरू किया.

डॉक्टर बोला- ड्रिप चढ़ानी पड़ेगी
पिता थान सिंह ने बताया- हम लोग बेटी को डॉक्टर तसलीम अहमद उर्फ भूरा के पास ले गए.उसने कहा- कमजोरी के कारण ऐसा हुआ है. फिर डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन लगाकर ड्रिप चढ़ा दी. लेकिन, ड्रिप चढ़ाने के बाद उसकी हालात और ज्यादा खराब हो गई. स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने बरेली के लिए रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही दुल्हन की मौत हो गई.

अस्पताल में ग्रामीणों ने किया हंगामा
मौत की खबर से दुल्हन के घर मे कोहराम मच गया. उन्होंने अस्पताल पहुंचकर खूब हंगामा किया. हंगामा देख झोलाछाप डॉक्टर वहां से चुपचाप खिसक गया. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझाना चाहा, लेकिन वह झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करने लगे. पुलिस के कार्रवाई करने के आश्वासन पर परिजन शांत हुए. बाद में पुलिस ने पिता की शिकायत पर झोलाछाप डॉक्टर तसलीम अहमद उर्फ भूरा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News