Samsung को जबरदस्त पटकनी देगा Motorola का ट्रिपल स्क्रीन वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन, जाने खासियत, हाल ही में Motorola ने चीन के साथ ही ग्लोबल मार्केट में अपना नया फोल्डेबल फोन Motorola Razr 50 सीरीज लॉन्च किया है. एक नई रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि कंपनी ने भारत में Motorola Razr 50 Ultra की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है. आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी सभी जानकारी.
ये भी पढ़े- भारत में रोलऑउट हुआ Meta AI, वॉट्सएप पर ही बन जाएंगी AI Generated Image
पिछले दिनों चीन में मोटोरोला ने अपनी नई जनरेशन का फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च किया था. ये Motorola Razr 50 सीरीज है. जिसमें दो स्मार्टफोन शामिल हैं. Motorola Razr 50 और Razr 50 Ultra.
Motorola Razr 50 Ultra: भारत में 4 जुलाई को लॉन्च
चीन में लेनोवो के इवेंट में नए Motorola Razr 50 और Razr 50 Ultra को लॉन्च किया गया था और साथ ही उत्तरी अमेरिका, यूरोप और यूनाइटेड किंगडम सहित कुछ ग्लोबल मार्केट्स में भी पेश किया गया था. इसी के साथ कंपनी ने भारत में Moto Razr 50 Ultra की लॉन्च डेट के बारे में भी बताया है. फीचर्स की बात करें तो इसमें Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट, 12GB रैम और 4000mAh की बैटरी दी गई है. आइए इसके बारे में और जानते हैं.
Motorola Razr 50 Ultra: खासियतें
- मोटोरोला ने अपने आधिकारिक X अकाउंट (पहले ट्विटर) के जरिए फोन की लॉन्चिंग का ऐलान किया है.
- इसके अलावा, Amazon ने भी प्लेटफॉर्म पर एक डेडीकेटेड वेब पेज तैयार किया है, जिस पर रिलीज डेट और दूसरी जानकारी मौजूद है.
- ये डिवाइस भारत में 4 जुलाई को लॉन्च होगा.
- कीमत की बात करें तो अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
- लेकिन चीन में Moto Razr 50 Ultra के 12GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 5,699 यानी लगभग 66,000 रुपये है.
- वहीं इसके 12GB + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 6,199 यानी करीब 74,000 रुपये रखी गई है. भारत में भी फोन की कीमत लगभग इतनी ही रहने का अनुमान है.
- आपको बता दें कि चीन में ये फोन Modern Green, Peach Fuzz और Vintage Denim कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है.
- भारत में ये डिवाइस मिडनाइट ब्लू, स्प्रिंग ग्रीन और पीच फज कलर में मिलेगा. ये Moto AI और गूगल जे मिनी इंटीग्रेशन के साथ आएगा.
मोटोरोला Razr 50 Ultra: स्पेसिफिकेशन्स
- डिस्प्ले: इस फोल्डेबल फोन में 4-इंच का pOLED डिस्प्ले (1,080 x 1,272 पिक्सल) होगा, जो 165Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ दिया गया है. वहीं Moto Razr 50 Ultra में 6.9 इंच का इंटरनल फ्लेक्सिबल pOLED डिस्प्ले होगा.
- प्रोसेसर: इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है. जिसे 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है.
- कैमरा: इस फोन में डुअल एक्सटर्नल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 50 MP का मेन सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ और 50 MP का टेलीफोटो कैमरा सेंसर है. साथ ही इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा भी शामिल है।
- बैटरी: आगामी डिवाइस में 4000mAh की बैटरी हो सकती है। जो 45W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।