Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Motorola ने मार्केट में उतारा iPhone की टक्कर का 5G स्मार्टफोन, कतई ज़हर कैमरा के साथ जानें कीमत

By
On:

Motorola ने मार्केट में उतारा iPhone की टक्कर का 5G स्मार्टफोन, कतई ज़हर कैमरा के साथ जानें कीमत, बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में से एक मोटोरोला के Edge 50 Pro की बिक्री भारत में शुरू हो गई है. इस स्मार्टफोन को कंपनी की ऑनलाइन स्टोर, Flipkart और अन्य रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. पिछले हफ्ते कंपनी ने Edge 50 Pro को तीन रंगों और दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया था.

ये भी पढ़े- परीक्षा में पास करवाने के लिए छात्र ने दी शिक्षक को रिश्वत, तरीका देख उड़ जायेगे आपके भी होश

Motorola Edge 50 Pro कीमत और डिस्काउंट

इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट (बॉक्स में 68 वॉट चार्जर के साथ) की कीमत 31,999 रुपये और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट (बॉक्स में 125 वॉट चार्जर के साथ) की कीमत 35,999 रुपये है. यह Luxe Lavender, Moonlight Pearl और Black रंगों में उपलब्ध है. मोटोरोला के शुरुआती ऑफर में इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट को 27,999 रुपये और 12 जीबी रैम वाले वेरिएंट को 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा HDFC बैंक कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर 2,250 रुपये का डिस्काउंट उपलब्ध होगा. Flipkart पर नो-कोस्ट EMI विकल्प 3,084 रुपये से शुरू होते हैं. साथ ही HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से इसे खरीदने पर आपको 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है.

Motorola Edge 50 Pro स्पेसिफिकेशन्स

यह स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित Hello UI पर चलता है. इसके लिए तीन OS अपग्रेड और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे. इसमें 144 Hz के रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ 6.7-इंच का 1.5K pOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. प्रोसेसर के तौर पर इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 SoC दिया गया है, जो 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ आता है.

ये भी पढ़े- Viral video: एक्टिंग में किसी फिल्म स्टार से कम नहीं है यह कुत्ता, वीडियो देख नहीं होगा आँखों पर यक़ीन

Motorola Edge 50 Pro कैमरा और फीचर्स

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ दिया गया है. इसके अलावा, एक 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और एक 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर है. इसके फ्रंट में क्वाड-पिक्सल टेक्नोलॉजी और ऑटोफोकस के साथ 50-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 125 वॉट वायर्ड और 50 वॉट वायरलेस टर्बो चार्जिंग के साथ 4,500 mAh की बैटरी दी गई है. इसे डस्ट और स्पलैश रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग मिली है. बता दें कि पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन मार्केट के मिड-रेंज सेगमेंट में मोटोरोला की बिक्री बढ़ी है

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Motorola ने मार्केट में उतारा iPhone की टक्कर का 5G स्मार्टफोन, कतई ज़हर कैमरा के साथ जानें कीमत”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News