Motorola Edge 40 Neo will be launched soon in India
Motorola Edge 40 Neo – भारत में एंट्री मारने के लिए तैयार है. मोटो इसे भारत में 21 सितंबर यानी कि कल लॉन्च करने वाला है. हालांकि इस फोन को यूरोपीय देशों में लॉन्च कर दिया गया है, इसलिए इसके सपेसिफिकेशन का खुलासा हो चुका है. लेकिन भारत में इसकी कीमत को लेकर अब भी मिस्ट्री बनी हुई है. लेकिन हम अपने रीडर्स को बता दें कि अब इस 5G स्मार्टफोन के लिए भी उन्हें लॉन्च तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि लीक्स्टर्स ने इसकी कीमत का भी खुलासा कर दिया है.
ये भी पढ़े – Big Billion Days सेल का फ्लिपकार्ट ने किया ऐलान, इस बार सभी सेगमेंट में मिलेगी तगड़ी छूट,
Motorola Edge 40 Neo लीक हुई कीमत
लॉन्च से ठीक पहले टिप्सटर अभिषेक यादव ने Twitter या X पर ये दावा किया है कि भारत में नए Motorola Edge 40 Neo की कीमत 24,999 रुपये होगी. ये कीमत 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए होगी. मोटो के इस लेटेस्ट 5G फोन को Flipkart से खरीद सकते हैं.फ्लिपकार्ट ने लॉन्च से पहले ही इस फोन के लिए पेज तैयार कर दिया है.
ये भी पढ़े – Car Tyre Pressure – आपके पास भी है Car तो Tyre Pressure पर दें ध्यान
Motorola Edge 40 Neo स्पेसिफिकेशन
Moto Edge 40 Neo में MediaTek Dimensity 7030 प्रोसेसर है. इसमें 6.55 इंच POLED 10 बिट POLED स्क्रीन है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और एक 409ppi पिक्सेल डेनसिटी के साथ आएगा. फोन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसके फ्रंट पर पंच होल डिजाइन होगा. फोन के बैक पर लेदर फिनिश होगा. फोन पहले से Android 13 से लैस होकर आएगा. Motorola दो Android वर्जन अपग्रेड भी देगा – Android 14 और Android 15. इसका मतलब ये है कि फ्यूचर का फोन है.
ये भी पढ़े – Crime News – छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला पर चाकू से हमला
Moto Edge 40 Neo में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा. इसमें एक 50एमपी प्राइमरी कैमरा होगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) से लैस आएगा. इसके साथ इसमें 13 एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर होगा जो डेप्थ और मैक्रो मोड को सपोर्ट करेगा. सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए डिवाइस में 32 एमपी का फ्रंट कैमरा होगा. फोन में 5,000mAh बैटरी के साथ 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा. जो यूजर्स सेक्योरिटी कंसर्न हैं, उन्हें बता दें कि फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा. फोन को वाटर और डस्ट रसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग मिली है. Moto Edge 40 Neo में Dolby Atmos ऑडियो और Moto स्पैशियल साउंड के साथ stereo स्पीकर आएगा.