Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Moto ने लांच किया 4 साल की वारंटी वाला दमदार स्मार्टफोन! तगड़े स्पेसिफिकेशन्स के साथ देखे कीमत

By
On:

Moto ने लांच किया 4 साल की वारंटी वाला दमदार स्मार्टफोन! तगड़े स्पेसिफिकेशन्स के साथ देखे कीमत, अच्छी खबर! स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने आज अपना किफायती स्मार्टफोन Moto S50 Neo लॉन्च कर दिया है। खास बात ये है कि इस फोन के साथ कंपनी 4 साल की वारंटी दे रही है।

ये भी पढ़े- How to Improve CIBIL Score: सिबिल स्कोर को बेहतर बनाने के आसान और असरदार तरीके

ये फोन मोटो रेजर 50 सीरीज के साथ लॉन्च हुआ है। वैसे तो कंपनी ने पहले ही बता दिया था कि Moto S50 Neo के साथ 4 साल की वारंटी मिलेगी। ये फोन कर्व्ड pOLED स्क्रीन, 50MP डुअल रियर कैमरा और डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट लगा है।

हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी ग्लोबल या भारतीय लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। फिलहाल ये फोन चीन में लॉन्च हुआ है।

ये भी पढ़े- अब आप घर बैठे मिनटों में चेंज कर सकते है 10वीं और 12वीं की मार्कशीट में गलती, जाने प्रक्रिया

Moto S50 Neo की कीमत (अनुमानित)

Moto S50 Neo की शुरुआती कीमत 16,000 रुपये के आसपास है। ये कीमत 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। वहीं, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत करीब 18,400 रुपये और 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 21,800 रुपये है।

आपको बता दें कि ये फोन 28 जून से लेनोवो चाइना की ई-स्टोर पर उपलब्ध होगा। ये फोन तीन रंगों – जिमो (काला), लैन्टिंग (नीला) और क्विंगटियन (हरी) में आता है।

Moto S50 Neo की खासियतें

  • स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट
  • 12GB तक LPDDR4x रैम और 512GB तक UFS 2.2 स्टोरेज
  • 6.7 इंच का FHD+ P-OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट
  • 5000mAh बैटरी, 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर (OIS) + 8MP अल्ट्रावाइड लेंस (मैक्रो मोड)
  • 32MP सेल्फी कैमरा
  • इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर
  • IP54 रेटिंग (डस्ट और वॉटरप्रूफ)
  • डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, 5G, 4G, NFC, GPS जैसी कनेक्टिविटी कुल मिलाकर, अगर आप 15,000 से 20,000 रुपये के बीच में एक दमदार स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो Moto S50 Neo एक अच्छा विकल्प हो सकता है। हालांकि, इसकी भारतीय लॉन्चिंग का इंतजार करना होगा।
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Moto ने लांच किया 4 साल की वारंटी वाला दमदार स्मार्टफोन! तगड़े स्पेसिफिकेशन्स के साथ देखे कीमत”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News