Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मां नहीं दे सकी पैसे, बेटे ने उतार दिया मौत के घाट, पिता की मिन्नतें रहीं बेअसर

By
On:

अशोकनगर : मध्य प्रदेश के अशोकनगर से झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। एक बेटे ने पिता के सामने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। बचाने आए पिता के सिर में भी डंडा मार दिया था। मां की हत्या का कारण सिर्फ इतना था कि उसने बेटे को पैसे नहीं दिए थे।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नईसरायं थाना क्षेत्र के अखाईघाट गांव के रहने वाले भगल्ली और उनकी पत्नी भागवती घर के निकट ही स्कूल के पास बैठे थे। इसी दौरान उनका बेटा शीलकुमार वहां आया और अपनी मां से पैसों की मांग करने लगा। भागवती ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं तो शीलकुमार अपनी मां को ही गालियां देने लगा। पिता ने जब उसे रोका तो उसने डंडे से पिता पर हमला कर दिया।
  
सिर में डंडा मारा, मौके पर ही ढेर हो गई मां

शीलकुमार ने पिता के सिर पर जोरदार डंडे से प्रहार कर दिया। कुछ समय के लिए उनकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया। इसी दौरान उसने अपनी मां को मारना शुरू कर दिया पिता बीच में आया तो फिर से डंडा मारकर उन्हें घायल कर दिया और मां के सिर में इतनी जोर से डंडा मारा कि मां वहीं ढेर हो गई। मां को जमीन पर पड़ा देखकर वह मौके से भाग निकला।

स्कूल के बाथरूम में छिपा दिया था डंडा

भगल्ली आदिवासी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पुत्र शीलकुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया। वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम बनाकर सर्चिंग शुरू कराई तो मां का हत्यारा महज 24 घंटे में पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि मां को जिस डंडे से मारा था। उसे स्कूल के बाथरूम में छिपा दिया है। पुलिस ने वह भी बरामद कर लिया।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News