Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

चीन में आई भीषण बाढ़ में बह गया 20 किलो से ज्यादा का सोना

By
On:

बीजिंग। चीन के शैनक्सी प्रांत में आई भीषण बाढ़ ने एक सोने के आभूषणों से भरी दुकान बहा गई तो वहीं लोगों को बैठे-बिठाए ‘खजाना’ मिल गया। दरअसल भीषण बाढ़ ने शहर की मशहूर ज्वेलरी दुकान को बहा ले गई। पानी के साथ दुकान में रखे सोने और चांदी के गहने भी बह गए। इनकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपए बताई जा रही है। लोग गलियों में भरे कीचड़ में ‘सोना’ ढूंढने में लग गए। कुछ लोगों ने ईमानदारी दिखाई और गहने दुकान मालिक को वापस भी कर दिए, लेकिन अभी तक एक किलोग्राम जेवर ही वापस मिले हैं। बाकी या तो कीचड़ में दबे हैं या फिर लोग निकालकर ले गए हैं।
कीचड़ में सोना ढूंढते लोगों के वीडियो वायरल हो रहा है। घटना 25 जुलाई की सुबह की है जब वुची काउंटी में एक भीषण बाढ़ ने कहर ढह दिया। इसकी चपेट में सोने के आभूषण से भरी दुकान भी आई और यह पानी में डूब गई। पानी का बहाव इतना तेज था कि दुकान की मेन तिजोरी भी बह गई और उसके साथ 20 किलो से ज्यादा सोने-चांदी के कीमती गहने और नगदी भी बह गए। दुकान के मालिक ने बताया कि बाढ़ की चेतावनी पहले ही दे दी गई थी, लेकिन कर्मचारियों ने जरूरी सावधानी नहीं बरती। कीमती गहनों को सुरक्षित अलमारी में नहीं रखा। 
रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ के थमते ही कीचड़ और मलबे में लोग सोना खोजते नजर आए। कोई मेटल डिटेक्टर लेकर पहुंचा तो कोई हाथों से खुदाई करने लगा। दुकान मालिक के बेटे ने बताया कि अब तक सिर्फ एक किलो गहने ही वापस मिले हैं, जिनमें कुछ स्थानीय लोगों ने ईमानदारी दिखाते हुए लौटा दिए हैं, लेकिन ज्यादातर गहनों का कोई सुराग नहीं मिला।
बाढ़ के वक्त बिजली चली गई थी, जिससे दुकान का सीसीटीवी भी काम नहीं कर सका। फिलहाल मामला लोक सुरक्षा विभाग और मार्केट सुपरविजन ब्यूरो की जांच में है। इलाके में अभी भी “कीचड़ में सोना” ढूंढने का अभियान जारी है। 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News