Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में जल्द दस्तक देगा मानसून, इन जिलों में बारिश की सम्भावना

By
On:

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में जल्द दस्तक देगा मानसून, इन जिलों में बारिश की सम्भावना, मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में मानसून दक्षिणी हिस्से से आने वाला है. माना जा रहा है कि मानसून सबसे पहले छिंदवाड़ा, पंधुर्ना, सिवनी-बालाघाट से होते हुए राज्य में प्रवेश करेगा और फिर अन्य इलाकों तक पहुंचेगा.

ये भी पढ़े- गुम हो गया गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC)! तो घबराये नहीं जाने कैसे प्राप्त करें डुप्लीकेट RC?

MP Weather Update: कई जिलों में हो सकती है हल्की बारिश

मध्य प्रदेश में पूर्व-मानसून सक्रिय होने के कारण कई जिलों में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार (14 जून) को राज्य के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. वहीं पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में गरज के साथ रिमझिम बारिश दर्ज की गई है. गुरुवार को राजगढ़ और छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई मौसम विभाग का अनुमान है कि मानसून 15 से 20 जून के बीच राज्य में दस्तक देगा.

MP Weather Update: कब तक आएगा मानसून?

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून 15 से 20 जून के बीच मध्य प्रदेश में दस्तक देगा. दक्षिणी इलाकों से होते हुए मानसून क्रमशः पूरे राज्य में छाएगा. मध्य प्रदेश के बड़े शहरों की बात करें, तो राजधानी भोपाल में मानसून 20 जून, आर्थिक राजधानी इंदौर में 22 जून और महाकाल की नगरी उज्जैन में 24 जून तक पहुंच सकता है.

ये भी पढ़े- Train Ticket Rules: एक ट्रैन छूट जाने पर क्या उसी टिकट पर दूसरी ट्रैन में सफर कर सकते है? आइये जानते है…

MP Weather Update: इस बार कितनी बारिश होगी?

वहीं, सबसे अंत में ग्वालियर-चंबल संभाग में मानसून दस्तक देगा. बता दें कि पिछले साल यानी 2023 में मानसून 25 जून तक राज्य में पहुंचा था. इस बार मध्य प्रदेश में मानसून का दमदार रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, जून से सितंबर यानी चार महीनों में मध्य प्रदेश में 104 से 106 प्रतिशत तक बारिश होने की संभावना है. यह सामान्य से 4 से 6 प्रतिशत ज्यादा है. बता दें कि राज्य की औसत बारिश 949 मिमी है.

गौरतलब है कि साल 2023 में प्रदेश में 100 प्रतिशत बारिश हुई थी. इस बार भी आंकड़ा इससे अधिक रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी मध्य प्रदेश के चार संभागों रीवा, जबलपुर, सागर और शहडोल में सामान्य से 98 से 99 फीसदी कम बारिश होने का अनुमान है, वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश के छह संभागों भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, नर्मदापुरम और चंबल में 101 से 102 फीसदी या उससे ज्यादा बारिश होने का अनुमान है.

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “MP Weather Update: मध्य प्रदेश में जल्द दस्तक देगा मानसून, इन जिलों में बारिश की सम्भावना”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News