Monsoon update: 38 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

By
On:
Follow Us

अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना 

Monsoon update: मध्यप्रदेश में बंगाल की खाड़ी से आए लो प्रेशर एरिया और मानसून ट्रफ के सक्रिय होने के कारण अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने भोपाल, जबलपुर सहित 38 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इंदौर और उज्जैन संभाग में भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

Betul Ashapur Road : सरिया से भरा ट्रक लेड़दा घाट में पलटा

राज्य में अब तक 40.5 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 8% ज्यादा है। प्रदेश के 35 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है, जिसमें श्योपुर सबसे अव्वल है, जहां सामान्य की तुलना में 195% बारिश दर्ज की गई है। रविवार को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि मंडला जिले में अब तक सबसे अधिक 55.6 इंच बारिश हो चुकी है। इसके अलावा सिवनी और श्योपुर जिलों में भी भारी बारिश हुई है। हालांकि, भिंड जिले में बाढ़ के कारण ग्रामीण इलाकों में काफी नुकसान हुआ है। सोन भद्रिका मृगा नदी में बाढ़ आने से लहार के रावतपुरा गांव में 100 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए। ग्रामीणों को अब रहने और खाने-पीने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में इस बार 282 में से 200 से ज्यादा डैम भर चुके हैं। रविवार को भोपाल के पास कोलार डैम का एक गेट खोला गया, जिससे जल स्तर को नियंत्रित किया जा सके।

Bhopal Nagpur Highway -गड्ढों भरा सफर हो गया बैतूल से भोपाल जाना

source internet