Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मनसून ने दिया रिकार्ड झटका, आठ साल में सबसे ज्यादा बारिश हुई

By
On:

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में बुधवार की देर रात जोरदार बारिश हुई। रात से बृहस्पतिवार सुबह तक यह 120 मिमी रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार बीते आठ वर्ष के दौरान अगस्त में एक दिन में दर्ज ये सर्वाधिक बारिश है।

इससे पहले राजधानी में वर्ष 2017 के अगस्त में एक दिन में 161.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। ये रिकॉर्ड भी टूटा नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार से तीन-चार दिनों के लिए मानसूनी बारिश की सक्रियता में कमी आने के संकेत हैं।

बुधवार को देर शाम शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने दफ्तर और काम से लौट रहे लोगों की परीक्षा ली। बारिश की शुरूआत में से पहले तो लोग जगह-जगह रुक कर इंतजार करते रहे। बाद में बादलों के तेवर देख समझ में आ गया कि अब ये बारिश जल्दी रुकने वाली नहीं। जोरदार बारिश की वजह से रात को न्यूनतम तापमान का पारा 4.1 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र अमौसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि 15 अगस्त से तीन चार दिनों के लिए मानसूनी बारिश की सक्रियता में कमी आने के संकेत हैं।

बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 0.4 डिग्री की मामूली गिरावट के साथ 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं रात का तापमान 4.1 डिग्री की गिरावट के साथ 24.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News