ये 5 एक्सेसरीज देगी राहत
Monsoon Car Tips – आज के समय में हर घर में एक कार होती है कई लोगों को अपनी गाड़ी को अप टू डेट रखते हैं। जिससे की गाड़ियां हर दम परफेक्ट रहती है और आप उसे कहीं भी ले जा सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है की अब देश में बारिश का दौर शुरू हो गया है और ऐसे में आपकी गाड़ी कुछ एक्सेसरीज जरूर होनी चाहिए जो की आपको बारिश में काफी सहूलियत देंगी। आज हम आपको ऐसी ही 5 एक्सेसरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो की आपके काफी काम आने वाली हैं।
एंटी फॉग फिल्म | Monsoon Car Tips
ओआरवीएम पर एंटी-फॉग फिल्म लगाने से पीछे की विजिबिल्टी बेहतर रहेगी. इससे ओआरवीएम पर फॉग नहीं जमेगा. इसके साथ ही, ओआरवीएम पर एंटी-फॉग फिल्म लगी होने से बारिश का पानी भी उसपर नहीं रुकेगा.
रेन वाईजर
रेन वाईजर को डोर के ऊपर लगाया जाता है. इन्हें लगाने के बाद आप बारिश में भी कार के शीशों को कुछ हद तक खोल सकते हैं क्योंकि यह बारिश का पानी अंदर नहीं आने देगा. शीशे थोड़े खुले रहेंगे तो बारिश में उनपर फॉग नहीं जमेगा.
एंटी-फॉग स्प्रे | Monsoon Car Tips
एंटी-फॉग एजेंट लिक्विड स्प्रे कार की विंडस्क्रीन और विंडो को क्लीन रखता है. दरअसल, बारिश मनें इनपर फॉग जम जाता है, जिससे विजिबिल्टी प्रभावित होती है. इस कारण एक्सीडेंट की संभावना बढ़ जाती है.
एयर फ्रेशनर
मॉनसून के दौरान केबिन में मॉइस्चर बन जाता है, जिस कारण अजीब सी बदबू आने लगती है. इसे भगाने के लिए अच्छी क्वालिटी का एयर फ्रेशनर रखें. बाजार में कई कंपनियों के एयर फ्रेशनर आते हैं, आप अपनी पसंद का ले सकते हैं।
वाटर रिपेलेंट | Monsoon Car Tips
विंडशील्ड पर वाटर रिपेलेंट लगाने से विजिबिलिटी में सुधार होगा. असल में यह विंडशील्ड पर हाइड्रोफोबिक परत बना देता है, जिसके कारण विंडशील्ड की सतह पर पानी नहीं रुकता है और जब पानी नहीं रुकेगा तो विजिबिलिटी अच्छी रहेगी।