अपने साथी को चिढ़ा-चिढ़ाकर सेब खाता हुआ दिखा बंदर, वीडियो देख नहीं रोक पाओगे अपनी हंसी। आये दिन सोशल मीडिया पर जानवरो से जुड़े कई सारे वीडियो वायरल होते रहते है जिसमे से एक वीडियो हम आपके लिए लेकर आये है जिसे देख अपनी भी हंसी छूट जायेगी।
ये भी पढ़े- 2 विशालकाय सांडों के बीच हुआ घमासान युद्ध! कार को भी ले लिया चपेट में, देखे वीडियो
आये दिन जानवरो के कुछ वीडियो कैमरे में कैद हो जाते है जिसमे जानवरो की हरकते हमें दिखाई पड़ती है। कोई घातक होती है तो कोई मजेदार। हम आपके लिए ऐसा ही वीडियो लेकर आये है जिसमे दो बन्दर के बीच की शरारत देखने को मिल रही है। आइये देखते है इसे एक वीडियो के माध्यम से….
अपने साथी को चिढ़ा-चिढ़ाकर सेब खाता हुआ दिखा बंदर,
जैसा कि आप इस वीडियो में देख पा रहे है कि एक बंदर अपने आगे खड़े बंदर के सामने बैठकर सेब खाता हुआ नजर आ रहा है और आगे वाला बंदर सर झुकाये बैठा हुआ है। जब भी वह बन्दर सेब का एक निवाला खाता है तो वह आगे वाले बन्दर को दिखाकर खाता हुआ नजर आ रहा है। अगर आगे वाला बन्दर अपना मुँह घुमा लेता है तो वह बन्दर उसका मुँह आगे करके फिर उसके सामने सेब खाता है।
ये भी पढ़े- Yamaha MT-15 V2: आक्रामक लुक और दमदार पावर के साथ आया स्ट्रीट का नया शेर, देखे कीमत और फीचर्स
देखे Video…
यह एक बड़ा ही मजेदार वीडियो है जो काफी कम देखने को मिलता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @waowafrica द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक लाखो की संख्या में देखा जा चूका है और इस वीडियो पर अब तक लगभग 7 हजार लाइक्स आ चुके है।
1 thought on “अपने साथी को चिढ़ा-चिढ़ाकर सेब खाता हुआ दिखा बंदर, वीडियो देख नहीं रोक पाओगे अपनी हंसी”
Comments are closed.