Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

जापानी पीएम और उनकी वाइफ को मोदी का सांस्कृतिक तोहफा

By
On:

प्रधानमंत्री मोदी भारत और जापान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से दो दिवसीय दौरे पर टोक्यो पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा को खास तोहफा भेंट किया. पीएम मोदी ने जापान के पीएम को चॉपस्टिक के साथ रेमन बाउल गिफ्ट किया है. पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री की पत्नी को भी उपहार दिया है. पीएम ने उन्हें पश्मीना शॉल दी है.

शिगेरु इशिबा को दिया यह विंटेज कटोरा सेट भारतीय शिल्पकला और जापानी पाक कला परंपरा का एक अनूठा संगम प्रस्तुत करता है. इसमें एक बड़ा भूरे रंग का मूनस्टोन कटोरा शामिल है, जिसे चार छोटे कटोरों और चांदी की चॉपस्टिक्स के साथ सजाया गया है. इस डिजाइन की प्रेरणा जापान के पारंपरिक डोनबुरी और सोबा रीति-रिवाजों से ली गई है. मुख्य कटोरे में प्रयुक्त मूनस्टोन आंध्र प्रदेश से प्राप्त की गई है जो अपनी चमक के साथ प्रेम, संतुलन और सुरक्षा का प्रतीक मानी जाती है. इस कटोरे का आधार राजस्थान के प्रसिद्ध मकराना संगमरमर से बना है जिस पर पारंपरिक पर्चिन कारी शैली में अर्ध-कीमती पत्थर जड़े हुए हैं.

जापान के पीएम की पत्नी के लिए खास पश्मीना शॉल
जापान के प्रधानमंत्री की पत्नी को प्रधानमंत्री ने उपहार में पेपर माचे बॉक्स में पश्मीना शॉल दी है. लद्दाख की चंगथांगी बकरी के बारीक ऊन से तैयार की गई यह पश्मीना शॉल अपनी बेमिसाल गर्मी और हल्केपन के लिए दुनिया भर में मशहूर है. इसे कश्मीरी कारीगरों द्वारा पारंपरिक तरीके से हाथ से बुना गया है. यह शॉल सदियों पुरानी विरासत को जीवित रखे हुए है जिसे कभी शाही परिवारों द्वारा अपनाया जाता था.

इस शॉल में हाथीदांत की भव्यता झलकती है जिस पर जंग लगे, गुलाबी और लाल रंगों के कोमल पुष्प और पैस्ले लगे हैं. यह शॉल एक हस्तनिर्मित डिब्बे में प्रस्तुत की जाती है जो हाथ से रंगे कागज की लुगदी से बनाया गया है. डिब्बे पर सुंदर फूलों और पक्षियों की आकृतियां उकेरी गई हैं जो इसकी खूबसूरती और सांस्कृतिक महत्त्व को और भी बढ़ा देती हैं. यह शॉल और डिब्बा दोनों मिलकर इसके सांस्कृतिक महत्त्व को और भी बढ़ा देते हैं.

भारत-जापान आर्थिक मंच
भारत और जापान के दोनों प्रधानमंत्री आर्थिक सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में भारत-जापान आर्थिक मंच पर एकत्रित हुए. जापान के पीएम इशिबा ने पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया. जिसके बाद दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News