प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नवरात्रि की शुभकामनाएँ दीं और GST Savings Festival की शुरुआत का ऐलान किया। पीएम मोदी ने लोगों से स्वदेशी वस्तुएँ खरीदने और आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुड़ने की अपील की।
पीएम मोदी का बड़ा ऐलान
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि नए जीएसटी सुधारों से देश के हर वर्ग को फायदा होगा। अब लगभग 99% रोज़मर्रा की चीज़ें 5% टैक्स स्लैब में लाई गई हैं, जिससे जनता को बड़ी बचत होगी। पीएम ने कहा, “यह एक सेविंग्स फेस्टिवल है, जो गरीब और मिडिल क्लास दोनों के लिए डबल राहत लेकर आया है।”
करोड़ों रुपये की बचत होगी
पीएम मोदी ने बताया कि जीएसटी और इनकम टैक्स छूट को मिलाकर देश की जनता को एक साल में 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बचत होगी। उन्होंने कहा कि यह बदलाव देश के नागरिकों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाएगा। अब घर और कार खरीदना, होटल में ठहरना और यात्रा करना भी पहले से सस्ता होगा।
एमएसएमई पर विशेष जोर
मोदी ने कहा कि देश की समृद्धि में MSME सेक्टर की बड़ी भूमिका है। पहले भारतीय उत्पाद अपनी गुणवत्ता के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध थे और हमें उस गौरव को फिर से पाना होगा। छोटे उद्योगों को विश्वस्तरीय मानकों के साथ खड़ा करना होगा ताकि “मेक इन इंडिया” की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दे।
स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत का मंत्र
पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में विदेशी वस्तुएँ इतनी घुल-मिल गई हैं कि हमें पता भी नहीं चलता कि वे कहाँ बनी हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि गर्व से स्वदेशी उत्पाद अपनाएँ और उनका प्रचार करें। यही भारत को तेज़ी से विकास के मार्ग पर ले जाएगा।
यह भी पढ़िए:नई Bajaj Pulsar N250 लॉन्च, 250cc इंजन वाली धांसू स्पोर्ट बाइक – जानिए कीमत और फीचर्स
जीएसटी में बड़े सुधार
प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि अब जीएसटी में केवल दो स्लैब होंगे – 5% और 18%। रोज़मर्रा की चीज़ें जैसे भोजन और दवाइयाँ 5% टैक्स स्लैब में आएँगी। साथ ही, ₹12 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि यह सुधार सभी राज्यों के सहयोग से संभव हुआ है और यही “वन नेशन, वन टैक्स” का सपना पूरा करता है।