Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मॉडल स्कूल शाहपुर के चपरासी पर छात्रा से मारपीट का आरोप, जनसुनवाई में कलेक्टर से छात्र ने लगाई गुहार

By
On:

शाहपुर:- मॉडल स्कूल शाहपुर में चौकाने वाला मामले सामने आया है जहां एक छात्र को चपरासी एवं उसके बेटे द्वारा प्रताड़ित किया जाने की शिकायत दर्ज की गई है ग्राम घोटीगढ़ पोस्ट कोलगांव निवासी छात्र आयुष शेषकर ने मंगलवार को बैतूल कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और सख्त कार्रवाई की मांग की आयु शेष के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे विद्यालय में ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी )लेने के लिए गया था और शिक्षक चेतन बिहार से बात कर रहा था तभी स्कूल के चपरासी जगदीश राठी ने ऊंची आवाज में बात करने पर आपत्ति जताई छात्र ने बताया कि इसके बाद सराठे ने उसे बाहर बुलाया और धमकी देते हुए कहा कि मैं बताता हूं तुझे कैसे बात करते है
1. आयुष ने आरोप लगाया कि स्कूल परिसर में ही चपरासी जगदीश सराठे ने उसकी कलर पकड़ कर धक्का मुक्की की और डंडा लेकर मरने के लिए दौड़ा इस दौरान उसका बेटा मोनू सराठे भी वहां पहुंच उसने भी मारपीट के मारपीट में उसके साथ दिया गनीमत रही कि मौके पर मौजूद छात्र का दोस्त गणेश चौहान और शिक्षक चेतन बिहार ने बीज बचाओ कर स्थिति को संभाल छात्र ने बताया कि इस घटना से उसका आत्म सम्मान आहत हुआ और मानसिक रूप से वह बेहद परेशान है

इनका कहना:-
जनसुनवाई में शिकायत मिली है शाहपुर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को इस विषय में जांच करने के निर्देश दिए हैं जांच रिपोर्ट के बाद ही कार्रवाई की जाएगी
अनिल कुशवाहा जिला शिक्षा अधिकारी जिला बैतूल

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News