Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

चीनी हैकर्स चुरा रहे आपकी सारी पर्सनल जानकारी, जानिए कैसे रहे सावधान,

By
On:

Mobile Phone App: नई दिल्ली। मोबाइल पर मैसेजिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। चीनी हैकर्स ने पापुलर मोबाइल मैसेजिंग ऐप सिग्नल और टेलीग्राम का क्लोन ऐप बना लिए हैं। इनके नाम देखने में हूबहू असली ऐप जैसे ही लगते हैं, लेकिन असल में ये स्पाइवेयर से इन्फेक्टेड होते हैं जो मोबाइल में डाउनलोड होती है सारी पर्सनल जानकारियां चुरा लेते हैं। देश के साइबर रिसर्चर ने चीन के ऐसे फर्जी मोबाइल ऐप की पहचान कर ली है। यह असली मोबाइल मैसेजिंग ऐप के क्लोन की तरह काम करते हैं। यहां तक की इनका डिजाइन भी असली ऐप की तरह की होता है, जिससे इसका इस्तेमाल करने वालों को पता भी नहीं चलता कि जिससे वो मैसेज भेज रहा है वो फर्जी ऐप है।

यह भी पढ़े – भारतीय बाजार धूम मचाने जल्द लांच होगा Nissan Magnite का Kuro एडिशन, जानिए पूरी डिटेल्स,

मोबाइल से चुरा रहे सारी पर्सनल जानकारी

चीनी हैकर्स द्वारा बनाए गए बैडबाजार ऐप में स्पाइवेयर है, यह सिग्नल और टेलीग्राम की हूबहू नकल है। यह ऐप मोबाइल से पर्सनल जानकारी चुराकर हैकर्स तक पहुंचा देते हैं। साइबर सिक्युरिटी रिसर्चर ने बताया कि ऐप का लोगो भी बिल्कुल ओरिजनल मैसेजिंग ऐप की तरह है।

यह भी पढ़े – Oppo ने मार्केट में मचाया कड़क बवाल Iphone का मार्केट फीका कर निकला आगे

स्पाइवेयर ऐप इस तरह चुराता है मोबाइल से जानकारी

हैकर्स स्पाइवेयर ऐप का उपयोग मोबाइल का डेटा चुराने के लिए करते हैं। यह ऐप मोबाइल की कान्टैक्ट लिस्ट, गूगल अकाउंट, काल लाग सहित कई पर्सनल जानकारी चुरा लेता है। रिसर्चर की रिपोर्ट के अनुसार स्पायवेयर मोबाइल ऐप के फीचर ने अब तक 13,953 मोबाइल को इन्फेक्टेड किया है। इसके साथ ही ये पिन नंबर हैकर को भेज देता है जिससे मैसेजिंग ऐप का कही से भी एक्सेस मिल सकता है।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “चीनी हैकर्स चुरा रहे आपकी सारी पर्सनल जानकारी, जानिए कैसे रहे सावधान,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News