MLA Dance : रामनवमी जुलूस :हाथों में गदा लेकर जमकर झूमें विधायक निलय डागा

By
On:
Follow Us

बैतूल– 2 साल से कोविड के कारण राम नवमी का पर्व धूमधाम से नहीं मनाया गया था इस साल राम नवमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।

रामनवमी पर्व पर पूरा शहर भक्ति में डूबा नजर आया सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा । जगह जगह हवन पूजन भंडारे के आयोजन किए गए । कई स्थानों पर रामनवमी के की शोभा यात्रा निकाली गई । बैतूल विधायक निलय डागा भी राम भक्ति में डूबे नजर आए शहर में कई स्थानों से निकाली गई शोभायात्रा में श्री डागा शामिल हुए और कई जगह विधायक अपने आप को रोक नहीं पाए और जमकर श्रद्धालुओं के साथ झूमते नजर आए ।

Leave a Comment