MLA : जान पर खेल कर विधायक ने छीना कट्टा, सुलझाया छात्रों का विवाद  

By
On:
Follow Us

ग्वालियर में MLB कॉलेज के छात्रों के बीच हुई मारपीट के बीच कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार की दिलेरी का एक वीडियो सामने आया है। MLB कॉलेज के छात्र बीच सड़क पर आपस में भिड़ रहे थे और गोलियां चला रहे थे, इसी दौरान कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार का यहां से गुजरना हुआ।

वे झगड़ रहे छात्रों के बीच पहुंचे और एक युवक से कट्‌टा छीन लिया। इतने में पुलिस भी मौके पर आ गई। पुलिस ने दोनों गुटों के छात्रों को गिरफ्तार किया है। बीच रोड गुंडागर्दी के VIDEO भी सामने आए हैं।

ये घटना बुधवार की है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। कॉलेज में हुई चाकूबाजी के बाद चेंबर ऑफ कॉमर्स के बाहर छात्रों के दो गुट आमने-सामने आ गए। इस दौरान उनके बीच जमकर मारपीट हुई और उन्होंने गोलियां भी चलाईं। गुंडागर्दी इंदरगंज थाने से सिर्फ 100 मीटर दूरी पर हुई। एक गोली बाहर खड़ी कार में भी लगी। उस समय कार में कोई नहीं था।

(साभार)

Leave a Comment