Jugaad News – शख्स ने जुगाड़ से किया मिनी हाइड्रो पॉवर प्लांट का अविष्कार, जाने इतना आया खर्च,

By
On:
Follow Us

Jugaad News – शख्स ने जुगाड़ से किया मिनी हाइड्रो पॉवर प्लांट का अविष्कार, जाने इतना आया खर्च,

Jugaad News – शख्स ने जुगाड़ से किया मिनी हाइड्रो पॉवर प्लांट का अविष्कार, जाने इतना आया खर्च, सोशल मीडिया पर आये दिन कई जुगाड़ के वीडियो वायरल होते नजर आते है जिसमे से अधिकतर जुगाड़ खेती किसानी के होते है पर इस बार कुछ अलग जुगाड़ सामने आया है जिसमे रामगढ़ के 27 वर्षीय केदार प्रसाद महतो ने देसी जुगाड़ से किया अद्बुद्ध मिनी हाइड्रो पॉवर प्लांट का अविष्कार. भारत में आये दिन कई जुगाड़ वायरल होते रहते है जिसे लोग खूब पसंद करते है आमतौर पर, किसी कार्य को सरल बनाने के लिए, हम देसी जुगाड़ का सहारा लेते हैं, जो हर समस्या का समाधान प्रदान कर सकता है, इसी होड़ में एक जुगाड़ सुर्खियों में छाया हुआ है जिसमे बन्दे ने कर लिया अद्बुद्ध मिनी हाइड्रो पॉवर प्लांट का अविष्कार।

ये भी पढ़े – Souf ki Kheti – सौंफ की खेती से कर किसान बन सकता मालामाल, देखे कितना होगा मुनाफा,

केदार प्रसाद ने मिनी हाइड्रो पॉवर प्लांट का किया अनोखा अविष्कार

हम आपको बता दे की भारत में जुगाड़ों की कमी नहीं है आये दिन लोग कई किस्म के जुगाड़ बना कर पेश कर देते है जिसके दुनिया भर में चर्चे हो जाते है हाल ही में एक ऐसा ही अनोखा जुगाड़ सामने आया है जिसमे केदार प्रसाद महतो ने ऐसा जुगाड़ कर दिखाया है जिससे हम भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा हो जायेगा।

सोशल मीडिया पर एक जुगाड़ खूब वायरल हो रहा है जिसमे रामगढ़ के 27 वर्षीय केदार प्रसाद महतो ने मिनी हाइड्रो पॉवर प्लांट (Mini hydro power plant ) ही बना दिया टीन-टप्पर से बनाए इस प्लांट को उन्होंने अपने सेरेंगातु गांव के सेनेगड़ा नाले में रख दिया इससे 3 किलोवाट बिजली पैदा होने लगी यानी इससे 25-30 बल्ब जल सकते हैं केदार कहते हैं कि उनका यह प्रयोग अगर पूरी तरह सफल रहा, तो वो इसे 2 मेगावाट बिजली उत्पादन तक ले जाएंगे केदार ने 2004 में अपने इस प्रयोग पर काम शुरू किया था।

ये भी पढ़े – Maruti S-presso 2024 में मिल रहे लाजवाब फीचर्स, कीमत 4.26 लाख में करे अपने नाम,

जाने मिनी हाइड्रो पॉवर प्लांट के जुगाड़ में इतना आया खर्च

केदार प्रसाद ने इस बिजली के प्रयोग के लिए अपनी जेब से 3 लाख रुपए खर्च किए हैं, जबकि उन्होंने अपनी जिंदगी के 18 साल इस काम में लगा दिए। केदार ने बिजली का उत्पादन करने के लिए सेनेगढ़ा नदी के पास स्थित अमझरिया नामक जगह पर सेंटर बनाया था, लेकिन तेज बारिश की वजह से नदी का जल प्रवाह बढ़ गया और उनका सेंटर बाढ़ में बह गया था।