भारत में MG COMET EV की टेस्ट ड्राइव हुई चाल, 9 लाख में मिलेंगे ये खास स्मार्ट फीचर्स,

By
On:
Follow Us

MG COMET EV Cars Booking started: MG Motor ने हाल में ही अपने COMET EV से पर्दा हटाया है. इस गाड़ी को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर मिल रही है. यह देश की सबसे सस्ती चार पहिया इलेक्ट्रिक गाड़ी है. कंपनी ने इसकी बुकिंग अधिकारिक रूप से 15 मई से लेने का ऐलान किया है.

इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपए हैं. इस गाड़ी को ऑन रोड लाते लाते हैं कम से कम सबसे बेस मॉडल की लागत 8.79 लाख रुपए पड़ेगी. अलग-अलग राज्यों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर चल रहे सब्सिडी कार्यक्रम के वजह से ऑन रोड कीमत है इससे ज्यादा हो सकती हैं लेकिन सबसे न्यूनतम कीमत 8.79 लाख रुपए ही होगी.

यह भी पढ़े – CBSE Board Result Date: सीबीएसई ने 10 और 12वीं के रिजल्ट की तारिक की जारी, यहां देखें नंबर

MG COMET EV Cars Booking started

ऑन रोड आते-आते इस गाड़ी की कीमत लगभग ₹900000 पर जा रही है ऐसे में सवाल ये उठता है कि इतने पैसे लगाकर इस गाड़ी से आप क्या हासिल कर पाएंगे.

लुक और स्पेस के मामले में या गाड़ी लोगों के पसंद से नीचे है.
चार्जिंग रेंज की बात की जाए तो 300 किलोमीटर तक का प्रैक्टिकल रेंज इस गाड़ी में मिल सकता है.
गाड़ी को चार्ज करने में लगभग 7 घंटे तक का समय लगेगा.

Tata Tiago, Citron E:C3 से नहीं होगा मुकाबला.

भले मीडिया जगत में इसकी तुलना टाटा टियागो और अन्य गाड़ियों से की जा रही हो लेकिन असल में यह अंगूर को आम से कंपेयर करने जाता है. टाटा टियागो और साईट्रॉन की गाड़ियां फुल साइज गाड़ियां हैं जिनमें लंबी दूरी यात्रा के लिए कंफर्ट और अन्य चीजें उपलब्ध है. गाड़ियां फास्ट चार्जिंग से लैस हैं और जल्द चार्ज होकर लंबी दूरी यात्रा के लिए बनी है.

यह भी पढ़े – Vastu Tips Money Plant: मनी प्लांट लगाते समय भूलकर भी ना करे ये गलती, होगा पैसा ही पैसा,

Leave a Comment