MG Astor – भारत की कम कीमत वाली पहली कार जिसमे मिल रहा AI एसिस्टेंस, जानिए डिटेल्स,

By
On:
Follow Us

MG Astor Car: आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस को लेकर इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। आपको कई ऐसी वेबसाइट्स दिख जाएंगी जिन्हें ChatGPT के साथ ही AI का उपयोग करके काम में लाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मार्केट में कई ऐसी कारें भी मौजूद हैं जो आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस पर काम करती हैं। जी हाँ, एमजी मोटर्स की कार MG Astor में आपको ये फीचर मिल जाता है। कंपनी ने पिछले साल ही अपनी इस आधुनिक फीचर वाली कार को देश के मार्केट में उतारा था। ये देश की पहली एसयूवी है जिसमें आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस फीचर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें आपको 35 से ज्यादा हिंग्लिश कमांड सपोर्ट मिल जाता है।

MG Astor की कीमत और डिस्काउंट ऑफर

MG Astor कंपनी की आकर्षक लुक वाली एसयूवी है। जिसे 10.82 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर कंपनी ने बाजार में उतारा है। इसके टॉप वेरिएंट की की कीमत 18.69 लाख रुपये है। कंपनी की योजना अपनी इस कार की बिक्री को बढ़ाने का है। जिसके लिए कंपनी इस महीनें यानी जून 2023 में अपनी इस कार पर 1.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट उपलब्ध करा रही है। अगर आप इस महीनें इसे खरीदते हैं। तो आपको नकद छूट के अलावा एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट और कुछ रोमांचक पुरस्कारें मिल जाएंगी।

एस्टर एसयूवी को कंपनी ने पांच ट्रिम क्रमशः स्टाइल, सुपर, शार्प, स्मार्ट और सेवी के साथ बाजार में उतारा है। इसके नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल वेरिएंट पर अधिकतम 75 हजार रुपये तक की छूट कंपनी ऑफर कर रही है। वहीं इसके टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

MG Astor के स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी की इस एसयूवी में आपको 1.5-लीटर NA पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिल जाता है। वहीं इसके साथ पांच-स्पीड मैनुअल या सीवीटी यूनिट का ऑप्शन के साथ पहले इंजन की क्षमता 108bhp की पावर और 144Nm का टार्क बनाने की है। इसके 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल मोटर को कंपनी ने छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ जोड़ा है जो 138bhp की पावर और 220Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Leave a Comment