Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ये हैं Mercedes, BMW और Audi जैसी कार के कम कीमत वाले वेरिएंट 

By
On:

ये हैं लग्जरी कार के बेस्ट ऑप्शन 

Mercedes-BMW-Audi – भारत में आज के समय में लोगों में गाड़ियों का शौक काफी बढ़ गया है। मगर कुछ लोगों का लग्जरी गाड़ी लेने का सपना पूरा नहीं हो पाता है। ऐसा इसलिए क्यूंकि जितनी भी लग्जरी गाड़ियां है उनकी कीमत करोड़ों में होती है। इन लग्जरी और प्रीमियम कारों में मर्सिडीज-बेंज, बीएमडबल्यू ऑडी, लेक्सस, वॉल्वो, मिनी जैसी गाड़ियां शामिल हैं। 

प्रीमियम कार 

अब, अगर आप इन कंपनियों की कम कीमत वाली लग्जरी कारों के विकल्प देख रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकता है। इसमें हम आपको 70 लाख रुपए से कम कीमत में उपलब्ध प्रीमियम कारों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। हमने 8 लोकप्रिय कारों की सूची तैयार की है, जिसमें सेडान, एसयूवी, और हैचबैक शामिल हैं।

ये हैं 8 प्रीमियम कार | Mercedes | BMW | Audi 

Mercedes-Benz A-Class Limousine

मर्सिडीज-बेंज A-क्लास लिमूजीन की मूल्य 45.80 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है

Audi A4

ऑडी ए4 सेडान का मूल्य 43.85 लाख रुपये से 51.85 लाख रुपये तक है, और ये कीमतें एक्स शोरूम पर हैं।

Lexus NX | Mercedes | BMW | Audi 

लेक्सस एनएक्स क्रॉसओवर SUV की कीमत 67.35 लाख रुपये से लेकर 74.24 लाख रुपये तक है, और ये कीमतें भी एक्स शोरूम पर हैं।

Mini Cooper & Countryman

मिनी कूपर लग्जरी हैचबैक की एक्स शोरूम कीमत 53.50 लाख रुपये से शुरू होती है और कंट्रीमैन की कीमत 48.10 लाख रुपये से शुरू होती है।

BMW 2 Series | Mercedes | BMW | Audi 

बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज की एक्स शोरूम कीमत 43.50 लाख रुपये से लेकर 46 लाख रुपये तक है, और ये कीमतें एक्स शोरूम पर हैं।

BMW 3 Series Gran Limousine

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां लिमूजीन की प्राइस रेंज 60.60 लाख रुपये से लेकर 62 लाख रुपये तक है, और यह कीमत एक्स शोरूम पर है।

Volvo S90 | Mercedes | BMW | Audi 

वॉल्वो एस90 लग्जरी सेडान की एक्स शोरूम कीमत 67.90 लाख रुपये है।

Toyota Camry

यह एक प्रीमियम सेडान है। टोयोटा की इस प्रीमियम सेडान की कीमत 46.17 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News