Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

जानिए Mercedes Benz GLE Facelift से जुड़ी 4 बड़ी बातें,

By
On:

जानिए Mercedes Benz GLE facelift से जुड़ी 4 बड़ी बातें,

Mercedes Benz GLE facelift – मर्सिडीज ने हाल ही में Mercedes Benz GLE को डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया था। इस गाड़ी की इंटरनेशनल मार्केट में काफी चर्चा है। इसलिए आज हम इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं Mercedes की इस गाड़ी से जुड़ी खास बड़ी बातों के बारे में।

ये भी पढ़े – PM Kisan की 15 वी क़िस्त आने में है इतना समय, पूरे करें ये काम 

विदेशी मार्केट में कुल 4 इंजन ऑप्शन में उपलब्ध

Mercedes Benz GLE facelift को ग्लोबल मार्केट में कुल तीन इंजन ऑप्शन के साथ बेचा जाता है, जिसमें डीजल-पेट्रोल और प्लग-इन हाइब्रिड ऑप्शन मौजूद हैं। हालांकि, भारत में बेची जाने वाली इस लग्जरी कार में केवल आपको पेट्रोल और डीजल ऑप्शन मिलेंगे।

ये भी पढ़े – Banku In Bhoothnath – भूतनाथ के बंकू भैया का बदल गया पूरा लुक 

कितनी है कीमत?

फरवरी 2023 में अपनी वैश्विक शुरुआत के बाद मर्सिडीज-बेंज जीएलई फेसलिफ्ट ने अब भारतीय बाजार में प्रवेश किया है, जिसकी कीमतें 96.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू होती हैं। इस अपडेटेड गाड़ी में कुछ खास बदलाव किये गए हैं, जिसमें एक्सटीरियर, इंटीरियर के अलावा पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं।

ये भी पढ़े – Interesting Facts – नदी झील नहीं सिर्फ बारिश का पानी पीता है ये पक्षी 

पहले से कितना बदल गई ये कार?

Mercedes-Benz GLE Facelift की बात करें तो इसमें नई फ्रंट ग्रिल, दोबारा डिजाइन किए गए बंपर, नई एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स व नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। एसयूवी का समग्र डिजाइन काफी हद तक अपरिवर्तित है, लेकिन हल्के अपडेट इसे अधिक आधुनिक और फ्रेस लुक देते हैं। फेसलिफ्टेड जीएलई के इंटीरियर में एक महत्वपूर्ण अपडेट है, जिसमें एस-क्लास से लिया गया एक नया टच सेंसिटिव, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील शामिल है। इसके अलावा, इसमें नए ट्रिम और अपहोल्स्ट्री विकल्प और एक फ्रेस एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News