160kmph की टॉप स्पीड के साथ मिलेगी 560km की रेंज
Mercedes Benz EQA – जर्मन ऑटोमेकर मर्सिडीज-बेंज 8 जुलाई को भारत में अपनी नई EQA इलेक्ट्रिक SUV पेश करने वाली है। कंपनी का कहना है कि यह भारत में उनकी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक SUV होगी। EQA इलेक्ट्रिक SUV 250+ वेरिएंट में उपलब्ध होगी।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});रेंज 560 किलोमीटर तक | Mercedes Benz EQA
इस आगामी वाहन की रेंज 560 किलोमीटर तक होगी। लॉन्चिंग से पहले ही EQA इलेक्ट्रिक SUV की बुकिंग शुरू हो चुकी है, और खरीदार 1.5 लाख रुपए की टोकन राशि के साथ इस कार को प्री-बुक कर सकते हैं।
- ये खबर भी पढ़िए :- Jawa Classic Bikes : कम्पनी की कई बेहतरीन बाइक्स जो शानदार फीचर्स के साथ आ जाती हैं कम कीमत में
कंपनी ने फिलहाल इस SUV की कीमत का खुलासा नहीं किया है। मर्सिडीज-बेंज EQA का मुकाबला किआ EV6, BMW IX1, वॉल्वो C40 रिचार्ज और वॉल्वो XC40 रिचार्ज से होगा।

SUV की पावर
इस इलेक्ट्रिक SUV में मोटर फ्रंट एक्सेल पर स्थित है, जो 187bhp की अधिकतम पावर और 385Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करती है। मर्सिडीज की यह हैचबैक 8.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इस कार की अधिकतम गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा है।
आठ विभिन्न रंग विकल्पों में उपलब्ध | Mercedes Benz EQA
EQA का बाहरी लुक आठ विभिन्न रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा, जिनमें पोलर व्हाइट, नाइट ब्लैक, कॉसमॉस ब्लैक, माउंटेन ग्रे, हाई-टेक सिल्वर, स्पेक्ट्रल ब्लू, मैनुफैक्टर पैटागोनिया रेड मेटैलिक और मैनुफैक्टर माउंटेन ग्रे मैग्नो शामिल हैं। वहीं, इसका इंटीरियर चार रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा।
बेहतरीन फीचर्स
मर्सिडीज बेंज EQA में कई बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं, जैसे कि 10 इंच की ट्विन स्क्रीन। इस कार में एंबिएंट लाइटिंग, पडल लैंप्स, इल्यूमिनेटेड डोर सिल्स और साउंड सिस्टम जैसी सामान्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा, कार में 360 डिग्री कैमरा और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।
Source Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- कम बजट में खरीदनी है Harley-Davidson की बाइक तो ये हैं बहतर ऑप्शन